Parrot Viral Video: सोशल मीडिया (Soial Media) पर हाल ही के दिनों में अजीबोगरीब पालतू जानवरों (Pet Animals) के वीडियो सामने आते देखे जा रहे हैं. अक्सर वायरल (Viral Video) होने वाली वीडियो में मालिकों को अपने पालतू के साथ खेलते और मस्ती करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में एक महिला को अफने पालतू तोते (Parrot) के साथ देखा जा रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप में महिला अपने तोते को आइसक्रीम खाने के लिए ऑफर करती है. आइसक्रीम को देख तोते का मन लालच से भर जाता है और वह जल्दबाजी में आइसक्रीम के बड़े हिस्से को खाने की सोच लेता है. जिस कारण वह अपना मुंह पूरा खोलकर आइसक्रीम को काटने की कोशिश करते नजर आ रहा है.
आइसक्रीम खा रहा तोता
आइसक्रीम के काफी बड़े हिस्से को एक बार में खाने की कोशिश करने के कारण उसकी ठंड से तोते को ब्रेन फ्रीज की शिकायत महसूस होने लगती है. जिस पर आइसक्रीम को छोड़ देता है. इसके बाद तोते की मालकिन उसे बड़े की बजाए छोटी बाइट लेने के कहती है. जिस पर तोता अपना सिर हिलाने लगता है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 29 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो में दिख रहे मकाऊ (Macaw) प्रजाति के तोते का नाम वेंडल बताया जा रहा है. जिसका इंस्टाग्राम पर एक पेज भी है. इस पर अक्सर उससे जुड़ी वीडियो सामने आती रहती है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बुलडॉग ने उठाया बारिश का लुत्फ, रेनसूट और छोटे-छोटे बूट पहकर लगा बेहद क्यूट