Watch: मिलिए उस शख्स से जिसकी आवाज Mobile में Call Connect करते वक्त देती है सुनाई
Trending News: लंबे समय से एक शख्स की आवाज हमें हर बार कॉल करने पर सुनाई दे रही है. हर किसी के दिमाग में यहीं सवाल है कि यह शख्स आखिर कौन है? आखिरकार एबीपी न्यूज ने इस शख्स से खास मुलाकात कर ली है.
Trending News: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं देशभर के कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. इसी बीच लंबे समय से हमें अपने मित्रों, परिजनों या किसी भी व्यक्ति को कॉल करने पर खास शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जनता को 100 करोड़ कोविड टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने की जानकारी देता है, इसके साथ ही वह जनता को अपना पूर्ण टीकाकरण कराने के लिए कहते हुए कोरोना नियमों का पालन करने को कहता है.
इससे पहले यहीं संदेश इस सदी के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में दिया जाता था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसे बदल कर एक आम शख्स की आवाज का इस्तेमाल किया है. ऐसे में हर किसी के दिमाग में यह सवाल उठ रहे हैं कि यह आवाज किस शख्स की है. फिलहाल एबीपी न्यूज ने इस शख्स से मुलाकात कर ली है. एबीपी न्यूज के साथ गुजरात के रहने वाले पार्थ ने इसे लेकर अपनी बात सामने रखी है.
यहां देखें वीडियोः
एबीपी न्यूज के साथ की गई खास मुलाकात में पार्थ ने बताया कि उन्होंने रिकॉर्डिंग करते समय 5 से 7 ऑप्शन रखे थे. जिसमें उन्होंने तेजी से इस मैसेज को रिकॉर्ड किया था, वहीं कुछ में इसी स्लो मोशन में रखा था. उनका कहना है कि तेजी से मैसेज देने में यह भागता हुआ सा लगता है और ज्यादातर लोगों की पहुंच से बाहर हो जाता है, वहीं स्लो मोशन में यह मैसेज साफ तरीके सभी तक पहुंचता दिखता है.
उन्होंने आगे खुलासा करते हुए बताया कि उन्होने रिकॉर्डिंग के समय कुल 5 ऑप्शन में रिकॉर्डिंग भेजी थी. जिसमें से उनकी रिकॉर्डिंग का सेलेक्शन हो गया है, इसकी जानकारी उन्हें बड़े ही रोचक तरीके से हुई. उनका कहना है कि रिकॉर्डिंग भेजने 4 से 5 दिन बाद जब उनके एडिटर ने अपनी पत्नी को कॉल किया तो उन्हें पार्थ की आवाज सुनाई दी. जिस पर उनके एडिटर को लगा कि उन्होंने गलती से पार्थ को कॉल कर दी है. जिस पर उन्होंने सामने बैठे पार्थ को सॉरी भी बोला. उस वक्त पार्थ हैरान रह गए, तब जाकर उन्हें पता चला कि उनकी रिकॉर्डिंग का सेलेक्शन किया जा चुका है.
बातचीत के दौरान पार्थ ने बताया कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में रेडियो जॉकी का भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि केंद्र की ओर उनकी आवाज को सेलेक्ट करने और हर कॉल पर सुनाए जाने से उनको काफी फायदा मिल रहा है. उन्हें मिलने वाले वॉइस ओवर की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. वहीं अंत में उन्होंने देश की जनता को कोरोना टीकाकरण में अहम भूमिका निभाने और कोरोना काल में सभी जरूरी नियमों का पालन करने की अपील की है.