अक्सर हम देखते हैं कि रिलेशनशिप टूटने पर लोग मायूस हो जाते हैं. कभी-कभी लोग डिप्रेशन का भी शिकार हो जाते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलेशनशिप के टूटने से आत्मविश्वास में भी कमी आती है. साथ ही, लोगों से ज्यादा बातचीत ना करना, खुद में व्यस्त रहना, काम में मन ना लगना जैसी चीज़ें भी देखने को मिलती हैं. हाल ही में एक रिसर्च से पता चला है कि हफ्ते में एक दिन ऐसा आता है जब रिलेशनशिप टूटने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इस रिपोर्ट में रिलेशनशिप टूटने की वजह भी बताई गई है.
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शुक्रवार के दिन सबसे ज्यादा रिश्ते टूटते हैं. इंग्लिश वेबसाइट illicit encounters ने हज़ारों लोगों पर ये रिसर्च किया है. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार के दिन लोग सबसे ज्यादा प्यार में धोखा खाते हैं. शुक्रवार को पार्टनर्स एक दूसरे से सबसे ज्यादा झगड़ते हैं. साथ ही साथ इस दिन रिलेशनशिप टूटने का खतरा भी सबसे ज्यादा होता है. इस दिन पार्टनर्स एक दूसरे से सबसे ज्यादा सच छुपाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 75 प्रतिशत ब्रेकअप शुक्रवार के दिन ही होते हैं.
इस स्थिति में लेना पड़ता है झूठ का सहारा
इस विषय पर बात करते हुए illict encounters के प्रवक्ता ने बताया, "रिलेशनशिप में धोखा खाना कोई नई बात नहीं है. अगर पार्टनर्स एक- दूसरे को पसंद नहीं करते हैं तो उससे पीछा भी छुड़ाना चाहते हैं. हो सकता है कि वे किसी और को भी पसंद कर रहे हों लेकिन सामने वाले पर्सन को सच नहीं बता सकते. ऐसी स्थिति में पार्टनर्स झूठ बोलना भी शुरू कर देते हैं."
इस स्थिति में बढ़ते हैं ब्रेकअप के चांसेज़
रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर पार्टनर्स मंगलवार को मिलना पसंद करते हैं. रिलेशनशिप से दूर हटने के लिए कभी-कभी झूठ भी बोलते हैं. कुछ लोग एक दूसरे से तंग भी आ जाते हैं. इसी वजह से ब्रेकअप के चांसेज़ और बढ़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें :-
अब हर गांव तक पहुंचेगा इंटरनेट!
Unpaused: अमेज़न प्राइम पर देखिए कोरोना काल में इंसानी रिश्तों की दास्तां