Shocking Train Track Video: लोग अपनी जिंदगी (Life) से ज्यादा समय को महत्व देते हैं जबकि उनको पता होता है कि दुर्घटना से देर भली. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कैसे यात्रियों (Passengers) की लापरवाही की वजह से उनके बिलकुल नजदीक से मौत गुजर जाती है.


वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला और अन्य यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर ट्रेन के आने से कुछ सेकंड पहले रेलवे ट्रैक पार करते हुए दिखाया गया है. ट्रेन बीच में यानी कहीं आउटर में खड़ी थी और आसपास कोई रेलवे प्लेटफॉर्म भी नहीं था. इसी ट्रेन से यात्रा करने वाले कुछ यात्री ट्रेन से उतर जाते हैं और वहीं से जा रही दूसरी रेल की पटरी पार करते हैं. एक परिवार जैसे ही ये पटरी पार करने को होता है वैसे ही उस पर ट्रेन आते दिखाई देती है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स ने उन्हें आने वाली ट्रेन की सूचना दी जिससे उनके बीच अफरातफरी मच गई. एक महिला ट्रेन के सामने से दौड़कर  अपने परिवार के पास वापस आते हुए वीडियो में दिखाई देती है. चंद सेकेंड की देरी इस महिला की जान भी ले सकती थी.


वीडियो देखें:






 


जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों?


इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Avneesh Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय अधिकारी ने जबरदस्त कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है कि, "जिंदगी आपकी है..फैसला आपका है." जो सौ आने सच है. वीडियो (Video) देखने के बाद एक सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि जिंदगी (Life) के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया जाता है.


ये भी पढ़ें:


Trending: लाइक्स के चक्कर में समुद्री लहरों में बह गई 5 की जिंदगी! वीडियो देखकर सोचिए क्या है ज्यादा जरूरी


Watch: बाढ़ में Selfie Stick लेकर दौड़ती महिला का वीडियो एक बार फिर हुआ वायरल