Trending News: भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रोज करोड़ों लोग भारतीय रेल में सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. कई ट्रेनें ऐसी होती हैं जो एक बार में हजारों किमी का सफर भी तय करती हैं. अब ऐसे में रेलवे को यात्रियों के लिए ट्रेन में ही खाने का भी इंतजाम करना होता है. रेलवे के खाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोग कभी कीड़े तो कभी मच्छर तो कभी गंदगी की शिकायत करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन के खाने को लेकर शिकायत की गई है. वीडियो में वंदे भारत में परोसी गई दाल में एक बड़ा सा कॉकरोच मरा हुआ दिखाई दे रहा है.
सब्जी में मिला मरा हुआ कॉकरोच
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन में परोसे गए खाने में एक यात्री को मरा हुआ कॉकरोच मिला. घटना 18 जून की बताई जा रही है. भोपाल से दिल्ली जाने वाली भारत की सबसे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में एक यात्री भोपाल से आगरा तक का सफर कर रहा था. इस दौरान जब यात्री को खाना परोसा गया तो खाने में परोसी गई सब्जी से मरा हुआ कॉकरोच मिला. मरे हुए कॉकरोच का फोटो लेकर यात्री ने IRCTC को टैग किया और सख्त कार्यवाही की मांग की. इसके बाद IRCTC ने भी मामले को गंभीरता से लिया और इस पर सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिलाया. घटना का पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स भी इन सब में कूद पड़े और तरह तरह के कमेंट्स करने लगे. विदित वार्ष्णेय नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट को शेयर करते हुए खाने की शिकायत की और IRCTC के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया.
देखें पोस्ट
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @ViditVarshney1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, यूजर के अंकल इस दौरान वंदे भारत में सफर कर रहे थे. पोस्ट को अब तक 2 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह कोई कॉकरोच नहीं है, यह तो एक रेडियो एक्टिव मसाले का पाउच है. एक और यूजर ने लिखा...रेलवे ने आपको नॉनवेज सर्व किया है, लेकिन कम से कम भारतीय नॉनवेज सर्व करना था चाइनीज नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा...अरे भाई ये प्याज का तड़का है, खा लो चुपचाप.
यह भी पढ़ें: Video: कपल ने Amazon से मंगवाया ऑनलाइन सामान, पैकेज में निकला जहरीला सांप, देखें रूह कंपाने वाला वीडियो