Viral News: ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. कई बार लोगों को भारी भीड़ होने के वजह से मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक यात्री ने बताया कि कंफर्म टिकट होने के बाद भी उसे पूरी यात्रा खड़े होकर तय करनी पड़ी. शख्स ने एक्स पर पोस्ट लिखकर रेलवे को आपबीती सुनाई है. शख्स का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस शख्स का नाम आभास कुमार श्रीवास्तव है.

आभास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उसके पास ‘राउरकेला इंटरसिटी’ ट्रेन का कंफर्म टिकट था. लेकिन ट्रेन के अंदर इतनी भीड़ थी कि उसे अपनी सीट पर पहुंचने में पूरा एक घंटा लग गया. जब वो अपनी सीट पर पहुंचा तो उसकी सीट पर एक गर्भवती महिला पहले से ही बैठी हुई थी, तो उसने महिला को उठाने की जगह खड़े होकर सफर करना तय किया. इसके बाद उसने अगले दो घंटे अपना पूरा सफर खड़े होकर किया. इतनी यादगार यात्रा और मुझे पूरे समय खड़े रहने के लिए एक कन्फर्म टिकट के लिए धन्यवाद.








वायरल पोस्ट पर लोगों ने किया ऐसा कमेंट

वायरल पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,  'ये जनरल कोच जैसा लग रहा है. लगता है आप गलत कोच में बैठ गए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'लोग इसी तरह किसी और की सीट पर बैठ जाते हैं.' वहीं, एक यूजर ने लिखा,  'लोग  रिजर्वेशन टिकट खरीदना नहीं चाहते.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, अर्थी पर लेटे दादाजी ने अचानक खोल ली आंखें, देखें हैरान करने वाला वीडियो