हैरान करने वाला वीडियो! फ्लाइट में अचानक सीट पर लात बरसाने लगा शख्स, सहम गए लोग
Passenger Kicking Flight Seat Viral Video: अमेरिका में एक पैसेंजर फ्लाइट की सीट पर लातें मारने लगता है. पास बैठे पैसेंजर्स में फैल जाता है खौफ. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
Passenger Kicking Flight Seat Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अक्सर आपको बहुत से वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में आपको अलग-अलग तरह के लोग अजीब-अजीब हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे होते हैं. ट्रेन, मेट्रो,बस तो कभी फ्लाइट से भी इस तरह के वीडियो सामने आ जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो फ्लाइट के अंदर का है. जहां एक पैसेंजर फ्लाइट की सीट पर इस तरह की अजीब हरकतें करता है. जिसे देखकर उसके पास बैठे बाकी पैसेंजर्स घबरा जाते हैं. आपने पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा पैसेंजर. वीडियो खूब हो रहा है वायरल.
फ्लाइट के अंदर पैसेंजर ने सीट पर बरसाईं लातें
फ्लाइट के अंदर जब कोई सफर करता है. तो उसे बेहद देखभाल कर सफर करना होता है. क्योंकि फ्लाइट में अगर आप जरा सी लापरवाही करते हैं. तो वह आपके ही नहीं बल्कि बाकी और पैसेंजर की लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है, फ्लाइट में सफर करते वक्त आपको इस बारे में हिदायत दी जाती है कि आपको कौन सी चीज नहीं करनी है, किस तरह से सीट पर बैठना है.
यह भी पढ़ें: कंटेनर पर बैठ नमाज पढ़ रहा था शख्स! पाकिस्तानी आर्मी ने दे दिया धक्का? वायरल हो रहा वीडियो
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया से फ्लाइट के अंदर से एक बड़ा ही अजीब तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पैसेंजर सीट पर लातें मारता हुआ नजर आ रहा है. पैसेंजर की हरकत से उसके आसपास बैठे हुए लोग भी काफी घबरा जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .
यह भी पढ़ें: रील के चक्कर में राख हो गई लाखों की कार, बारात में हीरो बनना पड़ गया महंगा- देखें वीडियो
पैसेंजर को किया गया बैन
यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट ऑस्टिन से लॉस एंजेलिस जा रही थी. जिसमें एक यात्री अचानक से उठकर सीट पर लातें मारने लगता है, इसके बाद उसके आसपास बैठे लोग उसे रोकते हैं. लेकिन वह नहीं मानता कैलिफोर्निया के रहने वाले गीनो गैलोफारो ने ऐसा क्यों किया. इस बात को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि एयरलाइंस ने उन्हें रोका और उसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एयरलाइंस ने फ्लाइट की सीट पर लात मारने वाले गीनो गैलोफारो को भविष्य में यात्रा करने के लिए बना कर दिया है.
यह भी पढ़ें: कैमरे पर शाहरुख खान का पोज दे रहा था बच्चा! पीछे से आकर मां ने बजा दी चप्पल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी