Trending Escalator Video: एस्केलेटर वाली सीढ़ियां आजकल हर जगह आसानी से देखने को मिल जाती हैं, जैसे बड़े-बड़े मॉल, एयरपोर्ट, मेट्रो या रेलवे स्टेशन आदि. एस्केलेटर वाली सीढ़ियां, लोगों की सुविधाओं के लिए लगी होती है ताकि उनको बार-बार सीढियां, उतरने-चढ़ने में परेशानियों का सामने न करना पड़े. ऐसे में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स, एस्केलेटर के अचानक अलग हो जाने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाता है.
वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लोग इसे देखकर काफी परेशान भी हैं क्योंकि एस्केलेटर का इस्तेमाल इन दिनों धड़ल्ले से किया जाता है. आधुनिक युग में जहां लोगों आराम दिया है वहीं ऐसे हादसों के वीडियो देखकर लोगों की रूह तक कांप जाती है. वायरल हो रही ये घटना, फरवरी 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में अयाज़गा मेट्रो स्टेशन पर हुई थी. सीसीटीवी वीडियो में कई यात्रियों को एस्केलेटर से नीचे उतरते हुए दिखाया गया है, तभी अचानक एस्केलेटर अलग हो जाता है और नीचे उतर रहा एक यात्री इसके अंदर समा जाता है. इस वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
वीडियो देखिए:
क्या हुआ आगे..
एस्केलेटर में गिरने वाले यात्री की पहचान मेहमत अली एरिक के रूप में हुई थी. वह इस एस्केलेटर के अंदर एक घंटे तक फंसा रहा. हालांकि, अन्य यात्रियों ने उसे तब वहां से निकालने की कोशिश की किंतु असफल रहे. अंततः उसे फारयब्रिगेड फाइटर्स ने बचाया, जिसके बाद एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.
यूजर्स के आए ये रिएक्शन
ट्विटर पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों एक कई रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने कमेंट्स किया, “एस्केलेटर वाली सीढ़ियों से डरने का मेरे पास पहले कोई कारण नहीं था, लेकिन अब मैं डरता हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, “अब से मैं सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहा हूँ.”
ये भी पढ़ें: पैर से आटा गूंधते पकड़ा गया कारखाने का वर्कर..Video देख पब्लिक को आई घिन्न