Trending Airport Video: हवाई सफर करने के दौरान यात्रियों का सामान एयरपोर्ट पर स्कैनिंग मशीन से जब गुजरता है तो कई बार सूटकेस की अदला-बदली हो जाती है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामने करना पड़ता है. एक शख्स ने इस समस्या से छुटकारा पाने का एक बढ़िया और मजेदार आइडिया निकाला है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि सूटकेस न बदले इसके लिए एक बंदे ने ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया है कि कोई भी हंसने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक यात्री को एयरपोर्ट पर अपने लगेज का वेट करते हुए देखा जा सकता है. स्कैनिंग मशीन से जैसे ही एक सूटकेस बाहर आता है तो कोई भी इसे और शख्स को देखकर बता सकता है कि ये उसी का है. सूटकेस बाहर आता है जिसे देख सबकी हंसी छूट जाती है. दरअसल इस शख्स की पहनी हुई पैंट की डिजाइन हुबहू सूटकेस की डिजाइन और रंग के मैचिंग के है. जी हां, बिलकुल एक जैसे, कोई भी अंतर नहीं.
ये रहा वीडियो:
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज़
वीडियो में आपने देखा कि कैसे उस शख्स ने सूटकेस की डिजाइन और रंग वाली पैंट पहन रखी है. ये देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य यात्री भी हंसने लगते हैं. इस बंदे ने अपनी पैंट के डिजाइन वाला सूटकेस इसलिए रखा है ताकि किसी अन्य यात्री के सूटकेस से ये एक्सचेंज ना हो सके. बंदे के इस मजेदार जुगाड़ को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस रील को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कई मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं और इस बंदे के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ये भी पूछा है कि क्या इस बंदे के पास ऐसे ही पैंट-सूटकेस के अन्य कॉम्बो भी हैं?
ये भी पढ़ें: लड़की ने लोगों से अपनी तस्वीर एडिट करने को कहा, जो जवाब आए वो काफी मजेदार है!