Mahananda Express Viral Video: ट्रेन में सीट ना मिलने की वजह से अक्सर लोग बिना टिकट के सफर करते हैं. ऐसे में बाकी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि बिना टिकट सफर करने पर भारी जुर्माना भी लगाया जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महानंदा एक्सप्रेस के प्रीमियर फर्स्ट एसी कोच का है, जहां कुछ यात्री बिना टिकट के ही यात्रा करते नजर आए. इसके बाद कोच में ही बैठी एक महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महानंदा एक्सप्रेस के प्रीमियर फर्स्ट एसी कोच में दिखाई दे रही भीड़ के पास टिकट नहीं है. लोग बिना टिकट के ही सफर कर रहे हैं. महिला ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- महानंदा एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच कई सारे लोग बिना टिकट के सवारी कर कर रहे हैं, इन सब की वजह से उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने पैसे देकर टिकट लिया है. वीडियो में लोग कोच के गलियारे में खड़े नजर आ रहे हैं. महिला ने रेलवे से जांच कर कार्रवाई की भी अपील की.
रेलवे ने यूं किया रिएक्ट
मामले की जांच के लिए रेलवे में पोस्ट पर कमेंट किया और महिला से उनका PNR नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा. साथ ही उनसे रेल मदद की वेबसाइट पर शिकायत करने या 139 डायल कर शिकायत करने का सुझाव दिया. सोशल मीडिया पर अब इस घटना की खूब चर्चा है.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: मातम में बदली गई खुशी, निकाह के बीच आया हार्ट अटैक, पाकिस्तान में दुल्हे की मौके पर हो गई मौत