Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
Viral Video: हाल ही में गुवाहाटी से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों के दो गुट आपस में ऐसे भिड़े कि फिर छुड़ाए नहीं छूटे. एक दूसरे को देख लेने की धमकी और न जानें क्या क्या.
रोडवेज बस से लेकर दिल्ली मेट्रो में तो आपने पैसेंजर्स को गाली-गलौज और हाथापाई करते तमाम बार देखा होगा. अब ऐसा नजारा फ्लाइट में भी दिखने लगा है. ताजा मामला इंडिगो की फ्लाइट का है, जहां केबिन में सामान रखने को लेकर दो पैसेंजर आपस में भिड़ गए. यह फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली आ रही थी. दोनों पैसेंजर्स के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे तो एक ने दिल्ली तक नहीं पहुंचने देने की बात तक कह डाली. आइए जानते हैं कि क्या-क्या हुआ फ्लाइट में, देखिए वायरल वीडियो.
इंडिगो फ्लाइट में आपस में भिड़े यात्री
वायरल हो रहा वीडियो गुवाहाटी से दिल्ली जा रही फ्लाइट का है, जहां किसी बात को लेकर यात्रियों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद प्लेन में हंगामा हो गया. पूरी फ्लाइट का माहौल चीखों में और एक दूसरे को दी जा रही धमकियों में तब्दील हो गया. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि फ्लाइट में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक शख्स की सामने वाले यात्री से किसी बात को लेकर बहस हो गई. अब ये बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बीच बचाव करने के लिए परिवार के साथ साथ क्रू मेंबर को भी आना पड़ा. इसके बाद भी लड़ाई नहीं थमी और एक दूसरे को नीचा दिखाने और जलील करने का दौर जारी रहा.
रोडवेज बस बनी इंडिगो की फ्लाइट, केबिन में सामान रखने को लेकर हुई गाली-गलौज#Indigo #IndigoFlight #viralvideo #Guwahati #DelhiGuwahatiIndigo #Delhi pic.twitter.com/AqkZQvruBo
— Sambhava (@isambhava) September 16, 2024
औकात में रह, वरना दिल्ली नहीं पहुंच पाएगा
वायरल वीडियो में शख्स को बदतमीजी करने पर धमकी दी जा रही है. यात्री परिवार के साथ सफर कर रहे व्यक्ति को औकात में रहते हुए तमीज से बात करने की नसीहत दे रहा है, तो वहीं परिवार के साथ यात्रा पर निकला शख्स सामने वाले व्यक्ति के साथ क्रू मेंबर को भी धमका रहा है कि अभी कोई भी दिल्ली नहीं जा पाएंगा, मैं फ्लाइट को उड़ने ही नहीं दूंगा. हंगामा काफी देर तक यूं ही चलता रहा जिसका वीडियो प्लेन में मौजूद एक यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
यह भी पढ़ें: मिस स्विटजरलैंड फाइनलिस्ट की पति ने की बेरहमी से हत्या, फिर मिक्सर में डालकर...
इंडिगो को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते
वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने लाइक भी किया है. ऐसा में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह लोग इंडिगो को बर्बाद करके मानेंगे. इसके अलावा कई यूजर्स ने कहा कि इन्हीं सब हरकतों की वजह से इंडिगो बदनाम है.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IFS अफसर को पत्नी ने थमाई सब्जी की लिस्ट, बताया कैसे खरीदने हैं प्याज और टमाटर- फोटो वायरल