Passengers Dancing In Flight Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो सबसे अधिक देखे जाते हैं, लेकिन आजकल लोग कहीं भी और किसी भी समय डांस करना चालू कर देते हैं. वायरल हो रहे हवाई जहाज के अंदर कैप्चर किए गए इस वीडियो में कुछ पुरुष और महिला यात्रियों को हरियाणवी गाने पर जमकर थिरकते और नॉनस्टॉप डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा को जन्म दिया है.


इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Viral Instagram Videio) पर शेयर करने वाले पॉपुलर डीजे को भी इन सभी के पीछे एक बड़ा स्पीकर हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर लगता है कि यात्रियों ने हवाई जहाज को ही डांस फ्लोर बना लिया है. हालांकि, इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये डांस वीडियो उड़ान भरने से पहले बनाया गया है या बाद में.


ये रहा वीडियो:






यूजर्स के आए मिलेजुले रिएक्शन


फ्लाइट के अंदर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Track) के हिट ट्रैक "तेरी आंख का यो काजल" पर यात्रियों के एक ग्रुप को दिल खोलकर नाचते हुए इस वायरल हो रहे वीडियो (Viral Aeroplane Video) में देख नेटीजेंस हैरान रह गए हैं. एंकर जेके के नाम से पॉपुलर एमी जे करमानी ने हवाई जहाज की इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जहां इसे पर लोगों के कई रिएक्शन भी आए हैं.


वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पीओवी - इस तरह सपना चौधरी का गाना हवा में 37,000 फीट की ऊंचाई पर हिट होता है..." कई यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया है, वहीं कई अन्य यूजर्स ने सुरक्षा नियमों को तोड़ने और अन्य यात्रियों को खतरे में डालने के लिए इन डांस करने वाले यात्रियों की आलोचना की है.


ये भी पढ़ें: जब पानी के नीचे गोताखोरों के सामने आ गया 23 फीट लंबा एनाकोंडा...