दादर से शाम को बोरिवली की तरफ जा रही लोकल ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने फिल्म परदेस से सोनू निगम का गाना ये दिल दीवाना गा कर इसे रिक्रिएट किया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यात्रियों के समूह ने जो गाना गाया इस पर खुद सिंगर सोनू निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.


एक साथ गाना गाकर यात्रा को बनाया सुखद


मुंबई लोकल में धीरे धीरे दिल्ली मेट्रो के गुण आते जा रहे हैं अगर ऐसा कहें तो शायद यह गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि यह रोज की तरह मुंबई लोकल ट्रेन में एक सामान्य यात्रा थी, लेकिन इसे असामान्य और खास बनाया ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के समूह ने. चलती ट्रेन में यात्रियों का एक समूह अचानक शाहरुख खान की फिल्म परदेस के गाने ये दिल दीवाना को गाने लगे.  इससे यह यात्रा एक सुखद अनुभव में बदल गई. 1997 में आई फिल्म परदेस का यह गाना आज तक लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.


देखें वीडियो






सोनू निगम ने दी प्रतिक्रिया


इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा महिमा चौधरी और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार भी मौजूद थे. गाने के इस सहज जैमिंग सेशन पर खुद गायक सोनू निगम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सोनू निगम ने कहा, " कितना खूबसूरत है ये सब...मुझे बहुत खुशी हुई, भगवान सबका भला करे" 


यूजर्स भी हुए दीवाने


@the_minihaboo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कला का कोई स्थान नहीं होता , वो हर बार अपनी जगह खुद बना लेती है जहां चाहती है वहां. एक और यूजर ने लिखा...एकमात्र गाना जो मेरे दिल के बहुत करीब है, 26 सालों से लगातार लोगों की पसंद. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़ाई झगड़ों के बीच सुखद अहसास देने वाला वीडियो, आह, मजा आ गया.


यह भी पढ़ें: Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मंडे मोटिवेशन का वीडियो, बच्चे की इस हरकत को देखकर लोग हुए हैरान