Watch: एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पर लंबी कतार में खड़े दिखे यात्री, लोगों ने कहा- ऐसा पहली बार देखा
Amsterdam: एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पर 11 जुलाई को भारी भीड़ देखने को मिली. यात्री लंबी कतार में खड़े हुए थे और चेक-इन काउंटर तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे.
![Watch: एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पर लंबी कतार में खड़े दिखे यात्री, लोगों ने कहा- ऐसा पहली बार देखा passengers stand in long line in amsterdam schiphol airport video viral on social media Watch: एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट पर लंबी कतार में खड़े दिखे यात्री, लोगों ने कहा- ऐसा पहली बार देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/b522b573daf4eca8194ba7a6dd5e722c1657623211_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: नीदरलैंड्स (Netherlands) की राजधानी एम्स्टर्डम में एक एयरपोर्ट से अव्यवस्था को दिखाता एक वीडियो सामने आया है. 11 जुलाई, सोमवार को एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे (Schiphol Airport) पर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वीकेंड के बाद सोमवर को चेक-इन काउंटर पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से शिफोल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ को दिखाता एक वीडियो भी सामने आया है. इस फुटेज में यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. वीडियो में आप यात्रियों के हाव-भाव से उनकी स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं.
This is @Schiphol
— Miguel Otero (@miotei) July 11, 2022
#schipholairport right now. Never seen this in my life.. pic.twitter.com/SH64uQc1qA
एयरपोर्ट ने जारी किया बयान
अब सबसे बड़ा सवाल यहां ये है कि हवाई अड्डे पर अचानक इतनी भीड़ आई कैसे? इस पूरे मामले में हवाई अड्डे की प्रशासनिक अमले ने बयान जारी किया. हवाई अड्डे की मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि वह जून में यात्रियों की संख्या सीमित करने के बाद भर्ती बढ़ाने के लिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पर काम कर रहा था.
हवाई अड्डे की ओर से कहा गया कि अगस्त के लिए यात्रियों की दैनिक अधिकतम संख्या 73,000 होगी. वहीं जुलाई में संख्या ज्यादा होती जा रही है. हालांकि हवाई अड्डा मैनजमेंट ने ये भी साफ कहा कि अभी एयरलाइंस और यात्रा संगठनों की तुलना में भीड़ कुछ कम है.
'ऐसा पहले कभी नहीं देखा'
गौरतलब है कि इस फुटेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) पर Miguel Otero नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शिफोल हवाई अड्डे अभी ऐसा नजर आ रहा है.' इसके आगे उन्होंने लिखा- 'मैंने ऐसा अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा.' उनके इस वीडियो को 9 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: हाथों के बल खड़े होकर पैरों से चलाया तीर कमान, सटीक निशाना देख हर कोई रह गया दंग
ये भी पढे़ं- America Trending: हाईवे पर अचानक लैंड हुआ विमान, विनाशकारी साबित हो सकती थी ज़रा सी गलती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)