Trending News: नीदरलैंड्स (Netherlands) की राजधानी एम्स्टर्डम में एक एयरपोर्ट से अव्यवस्था को दिखाता एक वीडियो सामने आया है. 11 जुलाई, सोमवार को एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे (Schiphol Airport) पर यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. वीकेंड के बाद सोमवर को चेक-इन काउंटर पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से शिफोल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ को दिखाता एक वीडियो भी सामने आया है. इस फुटेज में यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. वीडियो में आप यात्रियों के हाव-भाव से उनकी स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं.






एयरपोर्ट ने जारी किया बयान


अब सबसे बड़ा सवाल यहां ये है कि हवाई अड्डे पर अचानक इतनी भीड़ आई कैसे? इस पूरे मामले में हवाई अड्डे की प्रशासनिक अमले ने बयान जारी किया. हवाई अड्डे की मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि वह जून में यात्रियों की संख्या सीमित करने के बाद भर्ती बढ़ाने के लिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना पर काम कर रहा था. 


हवाई अड्डे की ओर से कहा गया कि अगस्त के लिए यात्रियों की दैनिक अधिकतम संख्या 73,000 होगी. वहीं जुलाई में संख्या ज्यादा होती जा रही है. हालांकि हवाई अड्डा मैनजमेंट ने ये भी साफ कहा कि अभी एयरलाइंस और यात्रा संगठनों की तुलना में भीड़ कुछ कम है. 


'ऐसा पहले कभी नहीं देखा'


गौरतलब है कि इस फुटेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (twitter) पर Miguel Otero नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'शिफोल हवाई अड्डे अभी ऐसा नजर आ रहा है.' इसके आगे उन्होंने लिखा- 'मैंने ऐसा अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा.' उनके इस वीडियो को 9 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: हाथों के बल खड़े होकर पैरों से चलाया तीर कमान, सटीक निशाना देख हर कोई रह गया दंग


ये भी पढे़ं- America Trending: हाईवे पर अचानक लैंड हुआ विमान, विनाशकारी साबित हो सकती थी ज़रा सी गलती