Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Viral Video: बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन के बीस मिनट पहले गंतव्य स्टेशन पर पहुंच जाने से यात्री इतने खुश हो गए कि प्लेटफार्म पर उतर ही गरबा करने लगे. रेल मंत्री ने खुद ये वीडियो शेयर किया है.
![Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो passengers start doing dance on platform train reached before time Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/29/2fa0e09ab22ab98eba253226a5e36b30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: भारत एक ऐसा देश है जहां रेल (Indian Train) समय से आ जाए और समय से आपको आपके गंतव्य स्थान (Destination) पर पहुंचा दें तो यही बड़ी बात होती है. स्टेशन पहुंचकर अक्सर ऐसी अनाउंसमेंट सुनने को मिल ही जाती है कि फलां ट्रेन फलां घंटे लेट हो गई है. लो भाई अब करते रहो स्टेशन पर बैठकर इंतजार! रेलवे घाटे से बचने के लिए अक्सर यात्रियों को ट्रेन के लेट आने की सूचना किश्तों में देता है ताकि यात्री अपना टिकट कैंसल न करवाए. हालांकि भारतीय रेलवे (Indian Railway) में अब काफी सुधार आ चुका है, टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में रेलवे ने यात्रियों को अनेक ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान कर रखी है जिससे यात्री लगातार अपनी ट्रेन के आने और जाने पर नजर रख सकता है.
जहां ट्रेन अक्सर लेट हो जाया करती हैं वहां अगर ट्रेन समय से पहले पहुंच जाए तो यात्रियों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में हुआ है जहां ट्रेन अपने समय से 20 मिनट पहले गंतव्य स्टेशन पर पहुंच गई. जैसे ही ट्रेन समय से पहले स्टेशन पहुंची यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वो झूम कर वहीं प्लेटफॉर्म पर डांस करने लगे. बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन के समय से 20 मिनट पहले पहुंचने से खुश होकर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ने गरबा किया.
रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
रतलाम स्टेशन पर समय से पहले ट्रेन के पहुंच जाने से यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर गरबा करने लगे. गरबा गुजरात राज्य का ट्रेडिशनल डांस फॉर्म है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के यात्रियों को ताली बजाते और "ओढ़नी उदी उदी जाए" गाने पर यात्रियों के एक ग्रुप को गरबा करते देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद अन्य लोग किनारे से जयकारे लगाते दिखाई देते हैं.
मजामा!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 26, 2022
Happy Journey 🚉 pic.twitter.com/ehsBQs65HW
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए ऑनलाइन लिखा कि "मजामा, हैप्पी जर्नी."
पोस्ट पर आए ढेरों कॉमेंट्स
रेल मंत्री (Railway Minister) के साझा किए गए इस पोस्ट यूजर्स अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बहुत लोग इस तथ्य से आश्चर्यचकित रह गए कि ट्रेन अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंच गई, क्योंकि रेल आमतौर पर देर से आने की आदत के लिए मशहूर है. अन्य लोग गरबा के तत्काल प्रदर्शन को देखकर खुश थे. तो वहीं कई लोगों ने कॉम्नेट दिया है कि यह अच्छा है कि रोजमर्रा की हलचल के बीच, इस तरह के सुखद क्षण खुशी ला रहे हैं.
पोस्ट पर यूजर्स कर रहे हैं सवाल
जहां बहुत लोग इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पोस्ट पर नेगेटिव कॉम्नेट्स भी कर रहे हैं. किसी ने कमेंट करके पूछा कि क्या रेलवे, प्लेटफॉर्म (plateform) पर ऐसे प्रदर्शन करने की इजाजत देता है. इस तरह के अनेकों कमेंट्स इस पोस्ट पर पढ़े जा सकते हैं. लोगों ने वीडियो देखकर ये भी कहा है कि देश भर में भले ही ट्रेन (train) समय से पहले न पहुंचे, लेकिन अपने सही समय से पहुंच जाया करे यही यात्रियों (passengers) के लिए सुखद होगा.
ये भी पढ़ें:
China Viral Video: भूकंप के दौरान कैसे बचाई व्हीलचेयर पर बैठे अपने क्लासमेट की जान, वीडियो देखें
Watch: आसानी से कट जाएगी धान की फसल, वीडियो में देखें फसल काटने की अनोखी मशीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)