सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेन से जुड़ी वीडियो वायरल होती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, दरअसल यह वीडियो भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का है, जिसमें कुछ लोग बिना टिकट के एसी बोगी में सफर कर रहे थे. तभी आरपीएफ के जवानों ने इस पर करवाई कर उन सभी लोगों को बंदी बना लिया.
एक्स यूजर ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को एक्स यूजर Saurabh • A Railfan ने शेयर किया है. शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि - 'एग्जाम देकर आना यह एक नया तरीका है, बिना टिकट रिजर्व डिब्बे में यात्रा करने का', 'कितना बेशर्म है यह अपनी सफाई दे रहा है, वैसे भी ऐसी सोच रखने वाला वह अकेला नहीं है'. 'टिकट के बिना यात्रा करने वालों को सबक सिखाने के लिए ऐसी जांच पड़ताल बार-बार होनी चाहिए'.
यात्री ने कहीं ये बातें
जैसा कि इस वीडियो में दिखाई दे रहा है सारे जवान बिना टिकट यात्रियों को पकड़ कर ले जा रहे हैं, उन्हीं में से एक यात्री यह बोलते हुए नजर आ रहा है कि - "चोरी की है की एग्जाम दे कर आ रहे हैं? सोशल मीडिया पर डालिएगा की एग्जाम से लड़का को पकड़कर ले गए है." इस वीडियो को अभी तक कुल 6.5 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 155 लाइक मिले हैं.
लोग कर रहें कमेंट
इस वीडियो पर लोग कमेंट कर अपनी राय सजा कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- "भाई आप ही बताओ अगर जनरल कोच पूरा भरा है और लोग अंदर नहीं घुसने दे रहे, तो आप क्या करोगे?" वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है कि - "एक महाशय कह रहे हैं, कि एग्जाम देकर आ रहे हैं, मतलब बिना टिकट यात्रा करोगे, वाह क्या मानसिकता है, ऐसा विद्यार्थी नहीं चाहिए देश को."
यह भी पढ़ें- Unique Wedding: अजब गजब शादी! लड़की ही दूल्हा, लड़की ही दुल्हन, वायरल हो रही इन दोनों की रील्स...