Pastry Chef Viral Video: अक्सर हमें सोशल मीडिया पर कुछ टैलेंट से भरपूर वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिसमें हुनरमंद लोगों के टैलेंट को देख यूजर्स दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स सोशल मीडिया पर सभी को अपनी कला का लोहा मनवाते नजर आ रहा है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पेस्ट्री शेफ काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. जिसका नाम अमौरी गुइचोन बताया जा रहा है. शख्स को केक और चॉकलेट केक बनाने में महारथ हासिल है. सोशल मीडिया पर अमौरी गुइचोन को कई तरह के हैरतअंगेज केक बनाते देख हर कोई दंग रह गया है. बीते दिनों उन्हें चॉकलेट की मदद से एक विशालकाय डायनासोर को बनाते देखा गया.
चॉकलेट से बनाया डायनासोर
वायरल हो रही वीडियो को अमौरी गुइचोन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसके साथ ही अमौरी गुइचोन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में अमौरी गुइचोन चॉकलेट को कई तरह के स्कल्पचर में ढालते हुए धीरे-धीरे अपने डायनासोर को आकार देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा डायनासोर बिल्कुल असली जैसा नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन के हुनर की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. जहां ज्यादातर यूजर्स ने चॉकलेट केक को खाने की इच्छा जाहिर की है. वहीं कुछ का कहना है कि वह भी उनसे केक बनवाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: फोटोशूट के दौरान दूल्हे के हाथ से फिसलकर गिरी दुल्हन,