Viral Video: आए दिन हम बड़ी भारी तादाद में लोगों की भीड़ को बाजारों में शॉपिंग करते देखते हैं. जिस दौरान लोग शॉपिंग के बाद लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाते भी नजर आते हैं. वर्तमान समय में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानदार पारंपरिक चीजों में बदलाव कर उन्हें अनोखे अंदाज में बेचते नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक पेस्ट्री शेफ इन दिनों अपने हैरतअंगेज पेस्ट्री और केक के लिए दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है.


दरअसल सोशल मीडिया पर दुनिया के कोने-कोने में रह रहे कलाकारों और अनोखे कारनामों को अंजाम देने वालों के लिए अपनी पहचान बनाने का माध्यम बनता जा रहा है. ऐसे में इन दिनों केक बनाने की बेहतरीन कला के लिए पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रहे हैं. हाल ही में अमौरी गुइचोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते नजर आया, जिसमें वह चॉकलेट का स्केट बोर्ड बनाते नजर आए.






चॉकलेट से बनाई स्केटबोर्ड


सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में पेस्ट्री शेफ को कई अलग तरह के रंगों की चॉकलेट का इस्तेमाल करते हुए हूबहू स्केटबोर्ड की तरह दिखने वाले चॉकलेट स्केटबोर्ड का निर्माण करते देखा गया. जिसे पेस्ट्री शेफ बड़ी लगन से बनाते नजर आए. इस दौरान वह चॉकलेट से ही उसके टायर बनाते दिखे. जो बनने के बाद फर्श पर आसानी से असली स्केटबोर्ड की तरह आगे की ओर बढ़ते नजर आए.


टैलेंट देख यूजर्स दंग


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 18 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं 11 लाख से ज्यादा यूजर्स को यह वीडियो बेहतरीन लगी है. वीडियो को देख हैरान हो रहे यूजर्स लगातार अपने हैरतभरे रिएक्शन कमेंट करते नजर आए हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर कोई काफी दंग रह गया है. वहीं वीडियो को देखने के बाद बड़ी तादाद में यूजर्स अमौरी गुइचोन के कमाल के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: सेल्समैन ने काफी तेज स्पीड से पहनी साड़ी,