चॉकलेट से बना दिया शनि ग्रह की तरह दिखने वाला केक, ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा?
Viral Video: इन दिनों एक पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन अपने अनोखे टैलेंट के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें शनि ग्रह की तरह दिखने वाली पेस्ट्री बनाते देखा गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
![चॉकलेट से बना दिया शनि ग्रह की तरह दिखने वाला केक, ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा? Pastry chef Amaury Guichon made a pastry that looks like the planet Saturn चॉकलेट से बना दिया शनि ग्रह की तरह दिखने वाला केक, ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/8202376a55f3c75027d7133faf6112211678783078761212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saturn Cake Viral Video: हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह हैं, जिनमें बृहस्पति के बाद सबसे बड़ा ग्रह शनि है. वैज्ञानिकों के अनुसार शनि ग्रह औसत व्यास में पृथ्वी से नौ गुना बड़ा है. फिलहाल इन दिनों शनि ग्रह एक पेस्ट्री शेफ के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में पेस्ट्री शेफ को अपने अनोखे टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए शनि ग्रह की तरह दिखने वाला एक केक बनाते देखा जा रहा है. जो देखने में काफी कमाल का लग रहा है.
दरअसल पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन अक्सर अपने अनोखे टैलेंट के जरिए चॉकलेट का इस्तेमाल कर कुछ बेहद खास कलाकृति की तरह दिखने वाले केक बनाते रहते हैं. जिनके वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हर कोई उनका फैन हो गया है. फिलहाल केक बनाने की अपनी बेहतरीन कला के लिए पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन ने समय-समय पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
View this post on Instagram
शनि ग्रह की तरह दिखने वाला केक
हाल ही में सोशल मीडिया पर अमौरी गुइचोन का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. जिसमें वह शनि ग्रह की तरह दिखने वाले एक पेस्ट्री केक को बनाते नजर आए. इस दौरान वह शनि ग्रह पर दिखने वाली लाइनों को उकेरने के लिए कई अनोखी तरकीब का इस्तेमाल करते देखे गए. उन्होंने कई रंगों की चॉकलेट और बेस का इस्तेमाल कर शनि ग्रह की तरह दिखने वाली पेस्ट्री को बनाने में सफलता हासिल कर ही ली. जिसे देख यूजर्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
वायरल हो रही वीडियो को पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. वहीं वीडियो के अंत में अमौरी गुइचोन नीले और पीले रंग से बने शनि ग्रह की तरह दिख रही पेस्ट्री को अपने हाथों में लिए नजर आते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.5 मिलियन तकरीबन 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को 4 लाख 40 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
यह भी पढ़ेंः Video: इंप्रेस करने के लिए शख्स ने लगाई बैक फ्लिप,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)