Pastry Chef Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया पर टैलेंट से भरे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें हुनरमंद लोगों के टैलेंट को देख यूजर्स अपने दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पेस्ट्री शेफ के टैलेंट को देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.


दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के लोगों को अपने हुनर का जलवा बिखेरते देखा गया है. जिस दौरान कई लोग स्टंट कर हैरतअंगेज कलाबाजी का परिचय देते हैं. वहीं कुछ पेंटिंग्स और कमाल की कारीगरी करते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पेस्ट्री शेफ अमौरी गुइचोन केक बनाने की बेहतरीन कला के लिए सभी को अपना कायल बना रहे हैं.






असली केले जैसा केक


हाल ही में वायरल हो रही वीडियो में अमौरी गुइचोन का कमाल का टैलेंट देख बड़े से बड़े शेफ उनके सामने नतमस्तक हो रहे हैं. वीडियो में अमौरी गुइचोन को असली केले जैसी दिखने वाला केक बनाते देखा जा रहा है. जिसके लिए उन्होंने केले का ही इस्तेमाल किया है. वीडियो में अमौरी गुइचोन केले को पीस कर उसमें केक बनाने का सामान मिला कर उसे आकार देते हुए एकदम असली केले जैसा बना देते हैं.


वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज


वीडियो में दिख रहा बनाना केक हूबहू असली केले जैसा नजर आ रहा है, जिसे देख असली और नकली केले में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है. वीडियो को अमौरी गुइचोन ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 12.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 10 लाख लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अमौरी गुइचोन के कमाल के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: कुत्तों के बीच दिखा अजीबोगरीब कॉम्पिटिशन, यूजर्स रह गए हैरान