Toad Cake Viral Video: दुनियाभर में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. जिनके टैलेंट को देख यूजर्स आए दिन दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. ऐसी ही एक कलाकार का वीडियो इन दिनों यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है. वीडियो में एक केक आर्टिस्ट को देखा जा रहा है. जिनके केक बनाने के कौशल को देख अच्छे से अच्छा बेकरी मेकर उन्हें सलाम कर रहा है. वीडियो में केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ मेढक की तरह दिखने वाला केक बनाती नजर आई हैं.


दरअसल केक आर्टिस्ट नतालिया साइडसर्फ को उनके हैरतअंगेज केक मेकिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है. हाल ही में वायरल हो रही एक वीडियो में उन्हें एक मेढक की तरह दिखने वाले केक को बनाते देखा गया. वीडियो में देख रहा केक हूबहू मेढक की तरह दिख रहा है. जिसे फूड कलर के जरिए मेढक के जैसा रंग किया गया है. नतालिया का हुनर इतना सटीक है उन्होंने मेढक के केक पर बिल्कुल असली जैसा प्रभाव छोड़ा है.






फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे नतालिया साइडसर्फ ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में नतालिया को ब्रेड, चॉकलेट और क्रीम की लेयर को एक-दूसरे पर लगाने के बाद उसे मेढक के आकार में काटने के बाद उसे फूड कलर से मेढक की तरह रंग करते देखा जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.



आमतौर पर कोई भी शख्स मेढक को खाना पसंद नहीं करेगा. वहीं नतालिया के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए इस तरह के केक को खाने की अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन तकरीबन 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एक लाख से ज्यादा यूजर्स को यह वीडियो पसंद आई है.


यह भी पढ़ेंः केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे... इमोशनल कर देगा ये वीडियो