Heart Attack Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक डॉक्टर अपने सामने बैठे एक शख्स को दिल का दौरा आने पर बड़ी ही फूर्ती से उसकी जान को बचाते देखा जा रहा है. इसे देख हर कोई एक बार फिर से डॉक्टरों को भगवान का रूप बताते देखे जा रहे हैं.
फिलहाल वीडियो शेयर करने के साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे डॉक्टर महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) के डॉ. अर्जुन अदनाइक हैं. वायरल हो रही क्लिप डॉक्टर के क्लीनिक में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर के सामने एक शख्स बैठा हुआ है. जो अचानक ही अपना होश खोने लगता है.
हार्ट अटैक आने पर डॉक्टर ने बचाई जान
इसी दौरान डॉक्टर थोड़ी सी भी देर नहीं करते हुए तेजी से अपनी कुर्सी से उठकर आते हैं और उस शख्स के सीने पर हाथ से मारने लगते हैं. ऐसा करने से मरीज को थोड़ा आराम मिलता है और कुछ ही देर में वह नॉर्मल हो जाता है. बताया जा रहा है कि डॉ. अर्जुन अदनाइक कोल्हापुर के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट में से एक हैं.
यूजर्स ने की सराहना
फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Meida) पर बीजेपी सांसद धनंजय महादिक (Dhananjay Mahadik) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने डॉ. अर्जुन अदनाइक के काम की सराहना की है. वहीं यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया है. जिसे देख कई यूजर्स ने शख्स को बचा रहे डॉक्टर को रियल लाइफ हीरे बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
हाथी मां ने की अपने बच्चे की पर्यटकों से रक्षा, दिल छू लेने वाला Video देखिए
Viral: कुत्ते के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में देर से उड़ी फ्लाइट, देखिए ये दिलचस्प Video