Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है. वायरल होने का बुखार कुछ ऐसा है कि कुछ लोग ड्यूटी के दौरान भी वीडियो बनाने लगते हैं. ऐसे मामलों में कई बार संबंधित विभागों की ओर से कार्रवाई भी हो चुकी है. एक बार फिर ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से आया है. कॉपी चेक करते हुए एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षिका का नाम खुशी कुमारी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) में बीए पार्ट-2 के मूल्यांकन के दौरान शिक्षिका खुशी कुमारी ने वीडियो बनवाया था. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर गाना लगाकर पोस्ट कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद अब उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि पटना के पत्रकार नगर थाने में उनके ऊपर लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है.
थाने में दी गई शिकायत
इस संबंध में पत्रकार नगर थाना प्रभारी ने बताया कि 23 या 24 मई को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से खुशी कुमारी के खिलाफ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने की शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक इस पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इसे जांच के लिए दिया गया है क्योंकि यह कोई आपराधिक मामला नहीं है. उन्होंने वीडियो बनाकर अपने मोबाइल से अपलोड किया है. यह शिक्षिका की लापरवाही है. इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन के दौरान किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को मूल्यांकन रूम में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. मूल्यांकन के दौरान मोबाइल के उपयोग करने पर भी रोक लगा दी गई है. लापरवाही की गई तो कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 97 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 4 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह भी ठीक ही हुआ, नशा हो गया है हर चीज की रील बनाने का. एक और यूजर ने लिखा...मैडम जी को वायरल होना था, लो हो गई वायरल. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह मैडम तो बिना देखे ही कॉपी चेक कर रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Post: महिला ने पोहे को बताया दुनिया का सबसे घटिया नाश्ता...इंटरनेट पर छिड़ गई बहस