Trending Longest Rakhi: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) पर मनाए जा रहे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बिहार की राजधानी पटना के नटराम अकादमी (Natredam Academy, Patna, Bihar) में अनूठा कीर्तिमान बनाने की पहल की गई. इस स्कूल की करीब 500 छात्राओं ने दुनिया की सबसे लंबी राखी बनाने का प्रयास किया है.
दुनिया की सबसे लंबी राखी?
सोशल मीडिया पर इस सबसे लंबी राखी की चर्चा जोरों पर है. इस राखी की लंबाई 808 फीट है जिसके जरिए राष्ट्रीय एकता, सार्वभौमिक भाईचारे, सांप्रदायिक सद्भाव और गौरवशाली बिहार का संदेश देने का प्रयास किया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया की सबसे लंबी राखी (Longest Rakhi) का रिकॉर्ड नैट्रेडेम एकेडमी पटना (Natredam Academy, Patna, Bihar) के नाम हो जाएगा.
अभिभावक-शिक्षक संघ (Parents-Teachers Association) के सहयोग से आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi Amrit Mahotsav) में आठवीं और नौवीं कक्षा की करीब 500 छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कुछ अनोखा और अनूठा करने के संकल्प लिया और इसी के साथ 808 फीट लंबी राखी बनाई. राखी के मध्य भाग की लंबाई 60*30 फीट है. इस अनोखी राखी को बनाने की शुरुवात सोमवार 8 अगस्त को सुबह साढ़े छह बजे से हुई थी और करीब तीन घंटे में 500 छात्राओं ने ये राखी तैयार कर दी. इस तरह 13-15 वर्ष आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी राखी बनाने का प्रयास किया गया. सुबह से ही उत्साह और 'कुछ बड़ा करने का जोश' स्कूल परिसर में खुशबू की तरह बह रहा था.
मिल सकता है सबसे लंबी राखी का खिताब
इस नए रिकॉर्ड को दर्ज कराने के लिए रिकॉर्ड बॉडी इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से पहले संपर्क किया गया था. उनके प्रतिनिधि द्वारा सत्यापन के बाद अगर सब कुछ ठीक रहा तो रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इससे पहले साल 2019 में हैदराबाद के बंजारा हिल स्थित एनटीआर भवन में 666 फीट लंबी राखी बनाई गई थी और उससे भी पहले 400 फीट लंबी राखी ब्रह्माकुमारी द्वारा वर्ष 2013 में रक्षाबंधन के अवसर पर बुल टेम्पल रोड, बैंगलोर में बनाई गई थी. इसे 150 कलाकारों ने मिलकर बनाया था. दोनों ही राखियां (Rakhi) लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book Of Records) में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
YouTuber ने हेलिकॉप्टर से लटककर किए 25 Pull-Ups, बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ajay Devgn अगर फिल्म Brahmastra का केसरिया गाना गाते तो कैसे गाते? देखिए ये मजेदार वीडियो