Trending News: आपने अक्सर महिलाओं को छिपकली, कॉकरोच और कुत्ते बिल्ली से डरते देखा होगा. लेकिन कोई महिला किसी केले से डर जाए क्या आपने ऐसा कभी सुना? शायद आप ऐसा मामला पहली बार देखेंगे कि एक महिला को केले से डर लगता है. हैरानी की बात तो ये है कि यह महिला एक देश की मंत्री है और देश के अहम फैसले लेती है. लेकिन इतनी शक्तिशाली महिला एक केले से आखिर क्यों डरती है ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पीछे की वजह आज हम आपको बताएंगे.


स्विडिश मंत्री को केले से लगता है डर


आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वीडन की जेंडर इक्वेलिटी मिनिस्टर पॉलिना ब्रैंडबर्ग को केले से डर लगता है. जी हां, ये सच है कि उनके किसी भी दौरे से पहले उनका स्टाफ वहां पहले से ही पहुंच कर ये देखता है कि वहां पर केले तो मौजूद नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ईमेल से यह खुलासा हुआ कि ब्रैंडबर्ग को केले से डर लगता है, उन्हें बनाना फोबिया है जिसके चलते वो केले को देखकर परेशान हो जाती हैं. 


इस वजह से केले से डर जाती हैं पॉलिना ब्रैंडबर्ग 


नॉर्वेजियन ज्यूडिशियल एजेंसी को संबोधित मंत्रालय के एक ईमेल में वीआईपी लंच से पहले आदेश दिया गया कि पॉलिना ब्रैंडबर्ग को केले से गंभीर एलर्जी है, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि वह जिन क्षेत्रों में रहेंगी वहां केले नहीं हों. ब्रैंडबर्ग ने भी बुधवार को एक्सप्रेसन से बात की और कहा कि यह एक तरह की एलर्जी है, आप कह सकते हैं. समाचार आउटलेट को एक अन्य ईमेल में उसने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसके लिए मुझे पेशेवर की मदद चाहिए होती है. बताया जाता है कि उन्होंने 2020 में एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें "केले से दुनिया का सबसे अजीब डर" है. अब यह पोस्ट हटा दी गई है. केले से डरने के कारण उन्हें चिंता और मतली जैसे गंभीर लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं, और यह फल को देखने या सूंघने से भी उत्पन्न हो सकता है.


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप


यूजर्स ने दिए रिएक्शन


सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ इस पर यूजर्स ने अलग अलग तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. कई लोगों ने कई तरह से मंत्री को ट्रोल किया तो कुछ लोग मंत्री के बचाव में भी उतरे. एक यूजर ने लिखा ये कैसी मंत्री है जिसे केले से डर लगता है. एक और यूजर ने लिखा...हर शख्स को किसी न किसी का फोबिया होता है, इसका हव्वा न बनाया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.


यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो