(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending Post: क्या कभी देखा है आपने 22 साल का कुत्ता, मिलिए दुनिया के सबसे old कुत्ते से
Instagram पर एक पोस्ट वायरल हो रही जिसमें पेबल्स नाम के सबसे old कुत्ते की तस्वीर शेयर की गई है जिसका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
Trending Story: 28 मार्च, 2000 को जन्मे पेबल्स नाम का कुत्ता 22 साल 59 दिन हैं. ये एक फीमेल कुत्ता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने हाल ही में नतीजे घोषित किए हैं. पेबल्स (Pebbles) दक्षिण कैरोलिना से है. और इस तरह से सबसे old और जीवित कुत्ते के लिए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक पेंबल्स बन गया है.
View this post on Instagram
पेबल्स (Pebbles) कुत्ते की उम्र 22 साल है. इससे पहले सबसे ज्यादा old और जीवित कुत्ते का गिनीज रिकॉर्ड टोबीकीथ नाम के एक 21 वर्षीय कुत्ते के नाम दर्ज था. जिसे पेबल्स के पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ते का सम्मान दिया गया था. लेकिन अब यह खिताब अमेरिका के साउथ कैरोलिना के 22 वर्षीय टॉय फॉक्स टेरियर पेबल्स ने छीन लिया है. उसके मालिक ने रिकॉर्ड के लिए आवेदन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजा था. जिसके बाद पेबल्स को इस शीर्षक का नया धारक घोषित किया गया.
पेबल्स का जन्म 28 मार्च 2000 को हुआ था और इस समय इसकी उम्र 22 साल 59 दिन है. पेबल्स के मालिक जूली ग्रेगरी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया है कि "पेबल्स एक जंगली किशोर की तरह है जो दिन में सोना पसंद करता है और पूरी रात जागता है."
बूढ़ा हो चला है अब पेबल्स
पेबल्स अब पहले से बूढ़ा दिखने लगा है. पेबल्स के बारे में उसके मालिक और बताते हुए कहते हैं कि "हम वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहे हैं. पेबल्स हर चीज में हमारे साथ रहा हैं, हर उतार-चढ़ाव, अच्छे समय और बुरे सब समय. और वह हमेशा हमारे जीवन का प्रकाशस्तंभ रहा है." उससे छोटा कुत्ता ग्रेगरी परिवार की आंखों का तारा है. यह एक अविश्वसनीय बात ही है एक कुत्ता जिसकी अधिकतम उम्र 15 साल ही मानी गई है, 22 साल तक की उम्र तक जिंदा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: बच्चे ने कुत्ते के हाथ पर किया Kiss, देखिए सोशल मीडिया पर वायरल क्यूट वीडियो
Watch: पिज्जा लेकर फुर्र हो गई चिड़िया, वायरल वीडियो देखा क्या