Video: रेस्टोरेंट में घूमते पेलिकन ने किया अनोखा काम, हरकते देख पिघला ग्राहकों का दिल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पेलिकन पक्षी का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. रेस्तरां में घुसे पेलिकन को बड़े ही आराम से घूमते देखा जा रहा है.
Pelican Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों लोगों को अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ कई अटपटे और अतरंगी वीडियो शेयर करते देखा जा रहा है. जहां हमारे देश में कुत्ते, बिल्ली, तोते और कबुतरों को पालतू बनाया जाता है. वहीं विदेशों में कुछ अलग तरह की प्रजातियों को भी पालतू बनाया जा रहा है. जिनके साथ उनके मालिकों का पब्लिक प्लेस पर घूमते भी देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक पालतू पेलिकन पक्षी को देखा जा रहा है. पेलिकन पक्षी आमतौर पर बगुले या हंस की तरह लंबी चोंच वाले पक्षी होते हैं. जिनकी चोंच के नीचे अजीब से थैली बनी होती है और यह अजीब से आवाज भी निकालते हैं.
View this post on Instagram
रेस्तरां में घुसा पेलिकन
फिलहाल इन दिनों एक पेलिकन पक्षी के रेस्टोरेंट में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में पेलिकन को रेस्तरां में किसी से डरे बिना बड़े ही आराम से घूमते देखा जा रहा है. जिसे रेस्तरां में देख कई ग्राहक जहां हैरान हो जाते हैं वहीं कई ग्राहकों उसे देख खुश भी होते हैं.
पेलिकन को मिल रहा प्यार
वीडियो में एक शख्स को पेलिकन के सिर पर प्यार से हाथ फेरते और उसे थपथपाते देखा जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हॉग नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में 'यह पेलिकन का एक नियमित रेस्तरां है' लिखा हुआ है.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. जिसे देख यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि यह पेलिकन (Pelican) रेस्तरां का मालिक है जो ग्राहकों से उनकी प्रतिक्रिया जानने आया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: रोंगटे खड़े कर देगा एक्सिडेंट का ये वीडियो, पंजाब में दो कारों पर पलटा लोडेड ट्रक
Video: सांप रेस्क्यू कर लिया, बस झोले में रख रहा था तभी डस लिया...और इतने मिनट में हो गई मौत