Trending News: अक्सर इंसानों और जंगली जानवरों (Wild Animal) को कमजोर जानवरों का शिकार करते देखा जाता है. कई बार इंसान कमजोर जानवरों की मदद करते भी नजर आते हैं. फिलहाल इकोसिस्टम (Ecosystem) की फूड चेन (Food Chain) में सबसे ऊपर आने वाले जानवर अपने नीचे आने वाले जानवरों का शिकार करते नजर आते हैं. ऐसा जमीन के अलावा पानी के अंदर भी देखने को मिलता है.


फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने एक ही वक्त में लोगों का दिल दहलाने के साथ ही उनका दिल भी जीत लिया है. वीडियो में अंटार्कटिका के ठंडे पानी में तैर रही एक पेंगुइन के पीछे पड़ी किलर व्हेल को साफ तौर पर देखा जा सकता है.






पेंगुइन के पीछे पड़ी किलर व्हेल


वीडियो में दो से तीन किलर व्हेल छोटी से पेंगुइन को खाने के लिए पानी के अंदर तेजी से तैरती नजर आती है. खुद को बचाने के लिए पेंगुइन तेजी से अपनी दिशा बदलकर तैरती है. ये देख किसी की भी दिल धक्क से बैठ सकता है. इसी दौरान पेंगुइन कुछ ऐसा करती है, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होती है.


जान बचाने के लिए नाव पर चढ़ी पेंगुइन


दरअसल पेंगुइन के पास ही कुछ लोगों एक बोट पर सवार रहते हैं. पेंगुइन खुद को बचाने के लिए पानी से निकलकर तेजी से उस नाव पर छलांग लगा देती है और इंसानों के बीच जाकर खड़ी हो जाती है. इस दौरान वह थोड़ा सा भी नहीं घबराती और किलर व्हेल से बचने के लिए इंसानों के बीच सहज हो जाती है.


दिल जीत लेगा वीडियो


फिलहाल पेंगुइन (Penguin) को नाव पर आता देख हर कोई हैरान हो जाता है. इसी के साथ ही नाव चला रहे लोग अपनी बोट को समुद्र के किनारे की ओर जाने लगते हैं. जिससे की पेंगुइन की जान बचाई जा सके. इस दौरान किलर व्हेल (Killer Whale) को नाव का पीछा करते भी देखा जा सकता है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ें-
Protest in UP: यूपी में बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, 116 लोगों को किया गया गिरफ्तार, लगाया जाएगा गैंगस्टर एक्ट


Rajya Sabha Election 2022 Result: कर्नाटक से BJP के लिए अच्छी खबर, कांग्रेस से जयराम रमेश बने राज्यसभा सांसद, JDS खाली हाथ