People's Reaction On CAA Implementation: दिसंबर 2019 में भारतीय सरकार ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA पारित किया था. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने भी इस पर हस्ताक्षर कर इसे पास कर दिया था. लेकिन देशभर में भारी विरोध के चलते यह एक्ट लागू नहीं हो पाया था. पर आज लगभग 4 साल बाद 11 मार्च 2024 को इसे भारत में लागू कर दिया गया है. CAA के लागू होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के इस पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. आइये जानते हैं क्या कह रहे हैं लोग CAA के लागू होने के बाद. 


प्रधानमंत्री मोदी के CAA लागू करने के  देश भर में उनकी काफी तारीफ हो रही है. एक यूजर ने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस डायलॉग 'तुम मस्त काम करता है मोटा भाई' पोस्ट करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की. 






एक यूजर ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार की वीडियो का मीम पोस्ट किया. जिसमें एक और CAA के अंदर आने वाले अल्पसंख्यको के बारे में बताया गया है. तो वहीं दूसरी ओर मेजॉरिटी वाले लोगों के बारे में. लोगों को यह मीम काफी पसंद आ रहा है.






एक यूजर ने CAA को लेकर एनिमल मूवी का एक सीन पोस्ट किया है जिसमें बॉबी देओल के भाई बने सौरव सचदेवा का रिएक्शन दिखाया गया है. 






एक यूजर ने एलविश यादव और मुनव्वर फारूकी का वीडियो इस्तेमाल करते हुए भारत में रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी लोगों का रिएक्शन बयां किया है. 






एक यूजर नेम महाशिवरात्रि के दिन हुए ईशा फाउंडेशन सेंटर में सद्गुरु के कार्यक्रम का वीडियो शेयर करते हुए का लागू होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. 






एक और यूजर CAA के बाद गैर अल्पसंख्यक इमीग्रेंट्स की को लेकर 'आयें' वाले लड़के का मीम बनाया है. 






यह भी पढ़ें: बिहार तो बवाल है... प्रिंसिपल ने स्कूल में ही बसा लिया आशियाना, बोलीं- कब्जा नहीं किया, बेघर हूं