Bear Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमें हैरान कर देना वाला नजारा देखने को मिल जाता है. जिसे देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक विशालकाय भारतीय भालू को जंगलों के बजाए इंसानी बस्ती के बीच मंदिर प्रांगड़ में देखा जा रहा है.


दरअसल भालू काफी गुस्सैल जीव होता है, जो जंगलों में अपने इलाके के अंदर रहता है. वह पेड़ पर चढ़ने में महारथी होते हैं और जंगल में अपने इलाके में घुसपैठ करने वालों पर हमला कर उन्हें बूरी तरह से घायल कर देते हैं. कई बार इंसानों से सामना होने पर वह हमला करने में भी नहीं हिचकते हैं. उनके नुकीले नाखून आसानी किसी इंसान को बूरी तरह से जख्मी कर सकते हैं.






जूस पी रहा भालू


फिलहाल वायरल हो रही वीडियो यूजर्स के सोच के विपरीत है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकी वीडियो में भालू को अपने पैरों पर खड़े होकर इंसानों के सामने बिल्कुल शांत बना हुआ है. वीडियो में कुछ लोग उस भालू को अपने हाथ से कोल्डड्रिंक और जूस पिलाते देखे जा रहे हैं. वहीं भालू भी किसी को नुकसान पहुंचाए बिना जूस पीते नजर आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


वीडियो को मिले 31 लाख व्यूज


वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 66 हजार से ज्यादा लाइक्स और 31 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख कई यूजर्स ने इसे भगवान की महिमा बताया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इस भालू को भगवान जामवंत का रूप बताया है. वहीं कुछ यूजर्स ने भालू को इस तरह से कोल्डड्रिंक पिलाने को गलत बताया है.


यह भी पढ़ेंः Video: फ्लाइट में विंडो सीट को लेकर दो परिवारों में छिड़ी जंग,