Viral Video: लगातार बढ़ रही आबादी के कारण इंसानों के रहने की समस्या का निदान करने के चलते तेजी से जंगलों का विनाश हो रहा है. जिसके चलते अब इंसानी बस्तियां जंगलों के मुहाने तक पहुंच गए हैं. ऐसे में कई बार देखा जाता है कि जंगली जानवर खाने की तलाश में इंसानी बस्तियों के आस-पास पहुंच जाती है. ऐसा होने पर इंसानों को अपनी जान बचाते देखा जाता है.


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वायरल हो रही वीडियो में हाथियों के एक दल को जंगल से निकल कर इंसानी बस्ती के काफी नजदीक पहुंचे देखा जा रहा है. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़े दिखाई दे रहे हैं. जमीन पर घूम रहे विशालकाय हाथियों से बचने के लिए हर कोई ऊंचे टावर के शिखर पर जाने की कोशिश करते दिख रहा है.






हाथियों से बचने के लिए टावर पर चढ़े लोग


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर हाथियों के दल से अपनी जान बचाते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि हाथियों का दल जंगल से निकलकर घास के मैदान पर पहुंचकर चर रहा है. जिस दौरान वहां मौजूद ग्रामीण मोबाइल टावर पर चढ़े देखा जा रहा है.


लगातार सिमट रहा जंगलों का दायरा


आमतौर पर इंसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही जंगलों का दायरा दुनियाभर में सिमटता जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के हमले के वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. अक्सर लोगों पर होने वाले तेंदुए, भालू और हाथियों के हमले आम हो गए हैं. फिलहाल यह वीडियो जिसने भी देखा वह दंग रह गया है. वहीं कुछ यूजर्स के अनुसार यह नजारा उनके गांव में काफी आम है.


यह भी पढ़ेंः Video: लुका-छुपी का खेल खेलते नन्हे पक्षी को देखा है कभी