चलती ट्रेन में मोबाइल फोन चुरा रहा था चोर, लोगों ने कपड़े उतारकर कर दी धुनाई
Thief Beaten In Train Video: चलती हुई ट्रेन में चोर फोन-पैसे उड़ाने की फिराक में था. तभी लोगों ने पकड़ लिया. उसके साथ यात्रियों ने मिलकर कर दी धुनाई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
Thief Beaten In Train Video: अक्सर जब लोग ट्रेन में चलते हैं तो सुरक्षा एक बेहद जरूरी चीज हो जाती है. क्योंकि ट्रेन में बहुत से असामाजिक तत्व, जैब कतरे और चोर घूमते रहते हैं. कई बार यह कब आपकी जेब से आपका फोन आपके पैसे निकाल लेते हैं. आपको जरा भी भनक नहीं लगती. जब आप थोड़ी देर बाद चेक करते हैं. तब आपको पता चलता है कि चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया है.
लेकिन कई बार लोग चोर को रंगे हाथों पकड़ लेते हैं. इसके बाद कर के साथ क्या करते हैं. कई लोग इस बात से बेहद अच्छे से वाकिफ होंगे. चलती हुई ट्रेन में चोर को पकड़ने के बाद उसके साथ जो यात्रियों ने सुलूक किया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कपड़े उतार कर चोर की धुनाई
चोरी करने पर अगर कोई पकड़ा जाता है. तो उसकी खूब धुनाई की जाती है. पुलिस भी ऐसे लोगों को जमकर कूटती है. और कहीं ऐसे चोर अगर भीड़ के हत्थे चढ़ जाते हैं. तो फिर भर भर कर धुनाई होती है. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. चलती हुई ट्रेन में एक चोर ने लोगों का पर्स और उनके फोन चुराने की कोशिश की थी. इसी बीच ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने उसे चोर को पकड़ लिया.
और उसके बाद उसने बाकी के यात्रियों को भी इसके बारे में सूचना दी. बस फिर क्या था. सब इकट्ठे हो गए और सबने मिलकर चोर की धुनाई शुरू कर दी. चोर को इस कदर कूटा गया कि उसके बदन के कपड़े तक फट गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Kalesh inside Indian Railways (Passengers beats up a guy who was got caught stealing mobile phones and wallet)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 1, 2024
pic.twitter.com/QxnzMHadRM
लोग कह रहे हैं अच्छा हुआ
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 8.8 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' इसे अच्छे से सबक सिखाओ ताकि यह भविष्य में कभी दोबारा फोन या पैसे चोरी करने के बारे में सोचे भी ना.'
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह तो अच्छा हुआ अगली बार सोचेगा.' एक और यूज़र ने कमेंट किया है ' हम लोग इंसाफ करने के लिए बेताब रहते हैं, इस मामले में चोर पहले नंबर पर आते हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'आज पकड़ा गया है पहले कितनी बार हाथ साफ किया होगा.'
यह भी पढ़ें: गरीब मोची ने ठुकरा दिया 10 लाख रुपये का ऑफर, राहुल गांधी ने बैठकर खुद सिली थी ये चप्पल