मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर भावुक हुआ सोशल मीडिया, लोगों ने यूं दी आखिरी विदाई
Munawwar Rana Death: मुनव्वर राणा के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लोग काफी भावुक नजर आ रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग उन्हेें श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Munawwar Rana: कल यानी 14 जनवरी को देर रात भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया. लखनऊ के अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. बता दें कि मुनव्वर राणा एक लंबे ऐसे से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले कुछ समय से वह वेंटिलेटर पर थे. मुनव्वर राणा के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लोग काफी भावुक नजर आ रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लोगों ने मुनव्वर राणा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कल देर रात 71 साल की उम्र में मशहूर शायर मुनव्वर राणा इस दुनिया को छोड़कर चले गए. मुनव्वर राणा ने मां पर शायरी करके अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था. जहां लोग महबूब को ही शायरी का विषय बनाते थे. वहां मुनव्वर राणा ने मां को अपनी शायरी में जगह दी. उन्होंने मां को लेकर ऐसी रचनाएं रच दी. जो आने वाले वक्त में दुनिया नहीं भूल पाएगी. सोशल मीडिया पर इस दिग्गज शायर के निधन के बाद लोग काफी भावुक हो गए हैं. कुछ लोग मुनव्वर राणा की पुरानी शायरी कोट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग बेहतरीन अल्फाजों में उन्हें आखिरी विदाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने दिवंगत शायर को उन्हीं के पुराने शेर के साथ विदा किया
"इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) January 15, 2024
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है"
अलविदा मुनव्वर साहब 🙏#MunawwarRana pic.twitter.com/pJLrgTXC49
'बहुत दिन रह लिए दुनिया के सर्कस में राणा'
बहुत दिन रह लिए दुनिया के सर्कस में ऐ राना,
— पंडित जी 🇮🇳 (@AAPkaPandit) January 15, 2024
चलो अब उठ लिया जाए तमाशा खत्म होता है
#MunawwarRana 🙏 pic.twitter.com/9aEXs0s7oe
'चलती फिरती आंखों से अजां देखी है'
अलविदा Munawwar Rana साहब।
— Md Gauhar Alam (@gauharalamjdu) January 15, 2024
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है...
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है...!!
إِنَّا لِلَّٰهِ وَإِنَّ إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
अल्लाह मग़फिरत फरमायें !! आमीन#MunawwarRana @MunawwarRana pic.twitter.com/n1POXwxf0k
Saddened by the loss of renowned poet #MunawwarRana Ji. His poetry was a beautiful tribute, capturing emotions and leaving an indelible mark. May his soul rest in peace! 🙏 pic.twitter.com/iFSFZH5pgF
— Raj Lakshmi Yadav راج لکشمی (@Rajlakshmiyadav) January 15, 2024
'अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा'
“अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) January 15, 2024
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।”
अफ़सोस।अदब की दुनिया का एक दरकशा सितारा दरे फ़ानी को रुकसत, अल्लाह जन्नत अता करे।#MunawwarRana pic.twitter.com/f44vdxvNNN
'मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है'
विनम्र श्रद्धांजलि #MunawwarRana 🕯️🤲 pic.twitter.com/ukWCL2NeGr
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) January 14, 2024
जहां आम लोगों के दिलों को मुनव्वर राणा के इंतकाल से दुख पहुंचा हैं तो वहीं हिंदी के मशहूर कवि डाॅ. कुमार विश्वास ने भी मुनव्वर राणा के लिए शोक व्यक्त किया है.
मुनव्वर राना नहीं रहे। उनके जीवन के आख़री दशक में उनसे गम्भीर मतभेद रहे। किंतु कवि-सम्मेलनीय यात्रा के शुरुआती दौर में मंचों पर उनके साथ काफ़ी वक्त बीता। उन तमाम यादों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि सहित ईश्वर से प्रार्थना कि उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे । ॐ शांति ॐ 🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2024
'तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी'
अलविदा राणा साहब! 🥀🙏 #MunawwarRana pic.twitter.com/6MQ7ksYsYE
— The Poetic House (@thepoetichouse) January 14, 2024
यह भी पढ़ें- Munawwar Rana Death: मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस