Munawwar Rana: कल यानी 14 जनवरी को देर रात भारत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया. लखनऊ के अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. बता दें कि मुनव्वर राणा एक लंबे ऐसे से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले कुछ समय से वह वेंटिलेटर पर थे. मुनव्वर राणा के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर लोग काफी भावुक नजर आ रहे हैं. अलग-अलग तरीके से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लोगों ने मुनव्वर राणा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कल देर रात 71 साल की उम्र में मशहूर शायर मुनव्वर राणा इस दुनिया को छोड़कर चले गए. मुनव्वर राणा ने मां पर शायरी करके अपना एक अलग ही मुकाम बनाया था. जहां लोग महबूब को ही शायरी का विषय बनाते थे. वहां मुनव्वर राणा ने मां को अपनी शायरी में जगह दी. उन्होंने मां को लेकर ऐसी रचनाएं रच दी. जो आने वाले वक्त में दुनिया नहीं भूल पाएगी. सोशल मीडिया पर इस दिग्गज शायर के निधन के बाद लोग काफी भावुक हो गए हैं. कुछ लोग मुनव्वर राणा की पुरानी शायरी कोट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग बेहतरीन अल्फाजों में उन्हें आखिरी विदाई दे रहे हैं.
एक यूजर ने दिवंगत शायर को उन्हीं के पुराने शेर के साथ विदा किया
'बहुत दिन रह लिए दुनिया के सर्कस में राणा'
'चलती फिरती आंखों से अजां देखी है'
'अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा'
'मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है'
जहां आम लोगों के दिलों को मुनव्वर राणा के इंतकाल से दुख पहुंचा हैं तो वहीं हिंदी के मशहूर कवि डाॅ. कुमार विश्वास ने भी मुनव्वर राणा के लिए शोक व्यक्त किया है.
'तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी'
यह भी पढ़ें- Munawwar Rana Death: मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस