Fake Paytm payment video goes viral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई डिजिटल भारत की मुहीम के चलते लोगो ने कैशलेस पेमेंट (Cashless Payment) को काफी सराहा और इस्तेमाल किया. जिसके चलते आज मार्केट में गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) ऐप्स ने मजबूत पकड़ बना ली है. लेकिन इस पेमेंट ऑपशन में सहूलियत के साथ कई खामियां भी है, जैसे यूपीआई (UPI) की मदद से कैशलेस पेमेंट के जरिए लोगों को आसानी से ठगा जा सकता है. ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है जिसमें एक लड़की स्पूफ एप (Spoof App) के जरिए कुछ दुकानदारों से ठगी करती है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?  


फेक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लड़की ने की ठगी
कोरोना महामारी के चलते लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं. ऑनलाइन पेमेंट के कारण कैश में लेनदेन को आजकल दूसरा ऑपशन समझा जाने लगा है. कुछ दिनों से ट्विटर पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की दुकानदार को फेक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Fake Online Transaction) करती नजर आती है. ये पेमेंट स्पूफ एप के जरिए की जाती है. पेमेंट इतनी असली होती है कि असली-नकली का अंतर बताना मुश्किल है. इसमें असल ट्रांजैक्शन की तरह नाम, फोन नंबर, राशि, तारीख और समय जैसी सभी डिटेल्स मौजूद होती है. यहां तक की स्पूफ एप के जरिए पेमेंट होने की फेक नोटिफिकेशन भी जनरेट की जा सकती है. वीडियो में लड़की भी यह सब चीजे करके कई दुकानदारों को चूना लगा चुकी होती है. वहीं एक दुकानदार लड़की के इस खेल को समझ जाता है और पकड़ लेता है. चलिए जानते हैं कि दुकानदार ने लड़की को स्पूफ एप के साथ कैसे पकड़ा?


देखें वीडियो: 






ठगी से कैसे बचें? 
इस घटना को सुनने के बाद सबसे पहला सवाल यह आता है कि आखिर इस ठगी से कैसे बचें? घबराए नहीं, हम आपको बताते हैं. ऐसी ठगी से बचने के लिए सबसे पहले तो हमें सतर्क रहना पड़ेगा. साथ ही हर पेमेंट के बाद अपने बैंक की राशि चेक करनी होगी. इसके साथ बैंक द्वारा भेजे जाने वाले पेमेंट के मैसेज को भी गंभीरता से लेना होगा और उसका इंतजार करना होगा. बैंक से पेमेंट का मैसेज प्राप्त होने के बाद ही पेमेंट को सफल मानें.