Trending Video: सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए व्लॉगर कहीं भी कैमरा निकालकर व्लॉग बनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना उन्हें कई बार भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सूरज व्लॉग के नाम से अपना पेज चलाने वाले सूरज शर्मा उस वक्त मुसीबत में पड़ गए, जब उन्हें एक गांव में घूमने के दौरान वहां के लोगों ने आतंकवादी समझ लिया. कंधे और पीठ पर टंगे भारी भरकम बैग देखकर लोगों के मन में व्लॉगर को लेकर शक पैदा हुआ और उन्होंने पुलिस तक बुला ली. गांव वाले व्लॉगर से अपने बैग की तलाशी देने की बात तक कहने लगे. वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.


व्लॉगर को गांव वालों ने आतंकी समझ बुलाई पुलिस!


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विवाद का सबब तब बन गया जब एक सोशल मीडिया व्लॉगर को गांव के लोगों ने पकड़कर अपने पास बैठा लिया और उससे पूछताछ करने लगे. यह पूछताछ व्लॉगर के आतंकवादी होने के शक में की गई जिससे खुद व्लॉगर भी समझ नहीं पाया कि उसके साथ हो क्या रहा है.इसके बाद जब गांव वालों ने व्लॉगर से बैग खोलने कर तलाशी देने को कहा तो व्लॉगर ने कहा कि पुलिस आने के बाद ही मैं अपना बैग खोलकर दिखाऊंगा. आगे व्लॉगर कहता है कि इस बैग को खोलकर वापस जमाने में घंटों लग जाते हैं, अगर हर चार कदम पर तलाशी दूंगा तो कैसे चलेगा. इसलिए आप पुलिस को बुला लीजिए मैं सीधा उन्हें ही तलाशी दे दूंगा.






यह भी पढ़ें: ये है इंडिया का टैलेंट...लिखने वाली पेन से बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर


1 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, मैं आतंकवादी नहीं हूं


गांव वालों का शक दूर करने के लिए व्लॉगर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलता है और उन्हें दिखाते हुए कहता है कि पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा लोग मुझे फॉलो करते हैं. इसके अलावा मैं यूट्यूब पर भी पिछले ढाई सालों से वीडियो डालता आ रहा हूं, आपके पास तो सबकुछ है आप खुद जाकर ऑनलाइन चेक कीजिए न. इसके बाद भी गांव वाले नहीं मानते और पुलिस को कॉल करके इसकी जानकारी देते हैं. इस पर व्लॉगर कहता है कि आप पुलिस ही बुला लीजिए.


यह भी पढ़ें: Video: खाना नहीं दिया तो ड्राइवर ने रेस्टोरेंट में घुसा दिया ट्रक, जमकर वायरल हो रहा वीडियो


पुलिस थाने जाएंगे, हम बैग नहीं दिखाएंगे, बोले यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जाल चुका है तो वहीं कई लोगो ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बैग सेट करने में एक घंटा लगने बोलेगा तो कोई भी शक करेगा. एक और यूजर ने लिखा...बैग की तलाशी दे देता तो इतनी बहस ही नहीं होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देश के लोगों को क्या हो गया है.


यह भी पढ़ें: Video: डोसा है या कुतुब मीनार? मलेशिया के रेस्टोरेंट का वीडियो हो रहा वायरल