अधिकतर लोग शादी या किसी पार्टी में एक खास मकसद से जाते हैं और वो मकसद 'लजीज पकवान' होता है. केवल कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ शादी का पूरा लुत्फ उठाने की एक्साइटमेंट होती है. शादियों में दिक्कत तब पैदा हो जाती है जब रौनकों के बीच बारिश दस्तक देने लगती है. ऐसे समय पर तो बारिश के प्रेमियों को भी गुस्सा आने लगता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें दावत खाने के लिए लोग इंद्र देवता की ताकत को भी चुनौती देते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग दावत खाने के लिए बैठते हैं. इसी दौरान वहां तेज बारिश होने लगती है. आमतौर पर बारिश होने पर लोग इधर-उधर भागते नजर आते हैं. लेकिन इस वीडियो में बारिश भी लोगों को लक्ष्य से भटका न सकी. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि लोग तेज बारिश के बावजूद डटे हुए हैं. बारिश से बचने के लिए लोगों ने शादियों में इस्तेमाल होने वाले गद्दों से अपने सिर को ढंक लिया. क्या बच्चा, क्या बुजुर्ग और क्या महिला, सभी लोगों ने बारिश से बचने के लिए यही जुगाड़ निकाला, जो सफल भी रहा. 



जुगाड़ निकालने में आगे हैं भारतीय


वीडियो देखकर तो आप यह समझ ही गए होंगे कि जुगाड़ निकालने के मामले में भारतीयों को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. बारिश भी इन लोगों को खाने से रोक न सकी. यह वीडियो कहां का है, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन कमेंट्स सेक्शन में कुछ यूजर्स ने इसे राजस्थान के किसी जिले का बताया है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. 


यूजर्स ने लगाए ठहाके


वीडियो को देखने वाले कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ भी हो जाए लेकिन फ्री का तो खाकर ही जाऊंगा'. जबकि दूसरे ने लिखा, 'पानी बरसे तो बरसे लेकिन खाना न छूटे'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये मस्त जुगाड़ है'. इस वीडियो को देखकर तो आपने भी खूब ठहाके लगाए होंगे. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि ये जुगाड़ तो मस्त है.


ये भी पढ़ें: इस महिला को अपनी सुंदरता से होती थी चिढ़, बिगाड़ लिया पूरा चेहरा, कहा- अब मैं सतुंष्ट हूं