टी-लवर्स ने नहीं ली होगी ऐसी चाय की चुस्की, पिंक कलर की चाय के पीछे लोग पागल!
चाय के शौकीन लोग दिन में कई बार चाय पीते हैं लेकिन अब चाय से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर भरोसा करना आसान नहीं होगा.
![टी-लवर्स ने नहीं ली होगी ऐसी चाय की चुस्की, पिंक कलर की चाय के पीछे लोग पागल! people crazy for pink colored tea watch video टी-लवर्स ने नहीं ली होगी ऐसी चाय की चुस्की, पिंक कलर की चाय के पीछे लोग पागल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/35fbb58df684b66b06320787dbfff037_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. इन चीजों में कई चीजें काफी हैरान करने वाली भी होती है. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं. चाय के शौकीन लोगों के लिए भी ये वीडियो काफी हैरान कर सकता है.
चाय के शौकीन लोग दिन में कई चाय पीते हैं. लेकिन अब चाय से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिस पर भरोसा करना आसान नहीं होगा. दरअसल, चाय का रंग पिंक नहीं होता है लेकिन अब मार्केट में एक ऐसी चाय भी बिक रही है, जिसका रंग पिंक है.
View this post on Instagram
दरअसल, चाय में अब स्ट्रीट वेंडर्स ने अलग-अलग तरह के फ्लेवर्स घोल रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट वेंडर स्पेशल चाय बनाता है और उसमें हैरान करने वाली बात ये है कि चाय का रंग पिंक है. स्ट्रीट वेंडर चाय बनाने के लिए एक कप में फैन तोड़ता है. इसके बाद उसमें मक्खन डालता है और फिर गुलाबी रंग की चाय डालता है. बताया जा रहा है कि पिंक चाय की यह दुकान लखनऊ में है.
इस वीडियो के देख लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अभी तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक भी वीडियो को मिल चुके हैं. फिलहाल वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. लोग एक बार इस चाय को जरूर टेस्ट करने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
दुनिया का सबसे वीरान आइलैंड, जहां केवल कुष्ठ रोगी ही रहते थे, पढ़ें रोचक फैक्ट
शख्स ने सांप को अपने चुल्लू से पिलाया पानी, हैरान कर देगा ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)