Chinese Food Viral Video: दुनिया में लोग ऐसी-ऐसी चीजें खाते हैं, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. कई बार तो इस तरह के चीजों को खाते हुए वीडियो भी सामने आए हैं, जिसे देखकर आप नाक-भौं सिकोड़ने लगेंगे. कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें शख्स छिपकली खाता नजर आया है. बता दें कि चीन में काई खाने का वीडियो सामने आया है, जिसे देख इंटरनेट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. कोरोना महामारी की उत्पत्ति भी चीन से हुई थी, जिसे लेकर कहा गया था कि चमगादड़ खाने के बाद वहां ये बीमारी फैलने लगी थी. इसके बाद दुनिया के ज्यादातर देशों ने चीन का विरोध भी किया था.


काई खाने वीडियो हो रहा Viral


चीन में अक्सर लोग ऐसी-ऐसी चीजें खाते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. कई बार लोग यहां सांप, छिपकली पकाकर खाते हुए नजर आए हैं. इतना ही नहीं लोग यहां कुत्ते सहित अलग-अलग जानवरों के मांस भी बड़े चाव से खाते हैं. इस बार चीन से काई खाने का वीडियो सामने आया है. जी हां यहां लोग नदी के तल में जमी काई को बड़े चाव से खाते हैं.






इसके लिए सबसे पहले नदी से ताजी काई निकाली जाती है. इसके बाद इसे अच्छे से साफ किया जाता है और फिर गर्म आंच पर पकाया जाता है. इसके बाद इसमें लाल मिर्च का तड़का मारकर बड़े चाव से खाया जाता है.


चीन के कई खाने का दुनिया कर चुकी है विरोध


बहुत सारे चाइनीज फूड जैसे चौमिन-चिल्ली भारत में भी खूब पसंद किया जाता है, लेकिन चीन में खाने को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्सपेरिमेंट किया जाता है. बता दें कि चीन में पोपुलर डॉग मीट फेस्टिवल का पूरी दुनिया विरोध करती है. इसके बावजूद वहां 10 दिनों तक यह चलता है. इसमें कुत्ते को आग पर भूनकर चाव से खाया जाता है.


इस दौरान हजारों कुत्तों को भुना जाता है. सोशल मीडिया पर काई खाने का वीडियो देखकर यूजर्स लगातार अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'अब कौन सा वायरस फैलाने वाले हो'. वहीं अधिकतर यूजर्स ने इस खाने को लेकर आश्चर्य जताया है.


ये भी पढ़ें:  सामने से आ रही थी ट्रेन, फिर भी महिला ने की पटरी पार करने की कोशिश, भुगतना पड़ा खौफनाक अंजाम- Video