जिस पहाड़ पर चढ़ नहीं पा रहे थे लोग, चीते की रफ्तार से पार कर गया साधु, वायरल वीडियो देखा क्या?
कुछ लोग एक पहाड़ को चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लोग रस्सी के सहारे इस पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बगल में एक साधु नंगे पांव ही पूरा पहाड़ चढ़ जाता है. वीडियो हा रहा है वायरल .
![जिस पहाड़ पर चढ़ नहीं पा रहे थे लोग, चीते की रफ्तार से पार कर गया साधु, वायरल वीडियो देखा क्या? people faced trouble to climb the mountain but monk easily climbing through the top see the viral video जिस पहाड़ पर चढ़ नहीं पा रहे थे लोग, चीते की रफ्तार से पार कर गया साधु, वायरल वीडियो देखा क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/8fea351a8a9a06455371be59993be8341707733666331907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monk Viral Video: हिंदू धर्म में, बौद्ध धर्म में साधुओं का बड़ा महत्व है. साधु वह यानी जो साधना करता हो. जो भगवान की उपासना करता हूं. और जो दुनिया के मोह माया के जाल से निकल चुका हो. इस तरह के साधु आम इंसानों से काफी अलग होते हैं. इसका ताजा उदाहरण वायरल हो रहा है इस वीडियो में आपको दिखाई देगा. जहां पहाड़ पर रस्सी के सहारे कुछ लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह चढ़ नहीं पा रहे हैं. तो वहीं उनके बगल से एक साधु बिना किसी सहारे के अपने पैरों से देखते ही देखते पूरा पहाड़ चढ गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
साधु ने बिना किसी सहारे चढ़ा पहाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक पहाड़ को चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पत्थर के इस पहाड़ ट्रैकिंग के लिए लोगों का मुख्य स्थल कहा जाता है. लोग रस्सी के सहारे इस पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इसमें भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. और वह बेहद धीमी-धीमी चल रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उनके सामने रस्सी लटक रही है. लेकिन उनके बगल में एक साधु उनसे बाद में पहाड़ चढ़ना शुरू करता है और देखते ही देखते वह उसी जगह रहते हैं लेकिन साधु लगभग पहाड़ की चोटी पर पहुंच जाता है. लोग इस साधु को देखकर काफी हैरान है. सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
A monk climbing with bare feet on the cliff that tourists climb on with the help of a rope ... pic.twitter.com/8pCyQ1XO0C
— Figen (@TheFigen_) February 11, 2024
लोग दे रहे हैं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 52 मिलियन के करीब लोग देख चुके हैं. लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ऐसा तब होता है जब आपके कंधों पर आधुनिक दुनिया का भार नहीं होता.' एक और यूजर ने लिखा है 'मैं शायद बिना रस्सी के नंगे पैर ऊपर जा सकता था.'
यह भी पढ़ें: बीमार दादा को बॉलीवुड स्टाइल में अस्पताल लेकर पहुंचापोता, इमरजेंसी वॉर्ड में घुसा दी बाइक, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)