Accident Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ जाते हैं. हाल ही के दिनों में कई ऐसे हादसों (Accident Video) के वीडियो देखे जा रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में आ गए हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के होश ढीले पड़ गए हैं.
अक्सर शहरों में मेले लगने के दौरान ऊंचे-ऊंचे झूले लगते देखे जाते हैं. इस दौरान कई अनोखे झूले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. जिनमें बैठ कर झूलने का मजा हर कोई लेना चाहता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी वीडियो में एक झूला हादसे का शिकार हो जाता है.
वायरल हो रही वीडियो में मेले के अंदर एक झूले को देखा जा रहा है, जो की किसी बड़ी सी नाव की तरह दिख रही है. जिसके मालिक ने ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उसकी क्षमता से अधिक लोगों को उस पर चढ़ा दिया है. वहीं बैठने की जगह नहीं मिलने पर लोगों को उस पर खड़ा देखा जा रहा है. जिसके कारण झूले के स्पीड पकड़ने पर कुछ लोग उससे गिरते देखे गए.
सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरत में डाल रही इस वीडियो के अंत में तीन से ज्यादा लोगों को एक साथ झूले से गिरते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं हैरत में पड़ यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देकर कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पोती की शादी में डांस करते समय इमोशनल हुए दादाजी,