(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीन में अजीब चलन! बच्चों की परवरिश के लिए किराए के मां बाप लेकर आ रहे पेरेंट्स
चीन में दंपत्ति अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए किराए पर प्रोफेशनल माता पिता हायर करने लगे हैं. किराए वाले पेरेंट्स को वही लोग हायर कर रहे हैं जिनके पास अथाह पैसा तो है लेकिन समय की कमी है.
Trending News: आपने किराए पर मिलने वाली कई चीजों के बारे में सुना होगा. जैसे किराए का घर, किराए की गाड़ी, किराए की फैक्ट्री वगैरह वगैरह. लेकिन क्या आपने कभी किराए के मां बाप के बारे में सुना? जी हां, चीन में इन दिनों एक चलन अपने जोरों पर है जहां लोग अपने बच्चों के लिए किराए के मां बाप लेकर आ रहे हैं. ऐसे में चीन में बढ़ रहे इस चलन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
किराए पर मां बाप हायर कर रहे लोग
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन में दंपत्ति अपने बच्चों के पालन पोषण के लिए किराए पर प्रोफेशनल माता पिता हायर करने लगे हैं. चीन में इन्हें प्रोफेशनल पेरेंट्स के नाम से भी जाना जा रहा है. समय की कमी के चलते मां बाप इन शिक्षित पेरेंट्स को रोजगार दे रहे हैं. मनोविज्ञान के एक पीएचडी छात्र ने प्रोफेशनल्स का इंटरव्यू लिया. छात्र ने उनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाओहोंगशू पर लिखा कि उनमें से ज्यादातर बहुत पढ़े लिखे हैं और हार्वड, कैम्ब्रिज, सिंघुआ जैसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं.
जिनके पास बहुत पैसा वो कर रहे हायर
किराए वाले पेरेंट्स को वही लोग हायर कर रहे हैं जिनके पास अथाह पैसा तो है लेकिन समय की कमी है. ऐसे में मां बाप अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं. लिहाजा अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए लोग अब रेंटल पेरेंट्स की ओर रुख कर रहे हैं. इससे चीन के बेरोजगार शिक्षित लोगों को रोजगार भी मिल रहा है और समय की कमी के रहते हुए भी बच्चों को अच्छी परवरिश और मां बाप का अहसास मिल रहा है.
स्कूल से लेकर गार्डन तक ले जाने की जिम्मेदारी निभा रहे
किराए पर मिलने वाले पेरेंट्स अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए बच्चों को सुबह उठाते हैं, उसके बाद ब्रेकफास्ट कराते हैं. इसके बाद उन्हें स्कूल से लाने ले जाने से लेकर होमवर्क कराने तक की जिम्मेदारी उठाते हैं. इतना ही नहीं, शाम होते ही गार्डन में घुमाने की जिम्मेदारी भी इन रेंटल पेरेंट्स की है.
इतनी मिलती है तनख्वाह
प्रत्येक 'रेंटल पेरेंट' के लिए काम के घंटे अलग-अलग होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग की सोंग सियू शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे तक काम करती हैं. इस दौरान, वह बच्चे के साथ रहती है और उन्हें होमवर्क में मदद करती है, उन्हें फुटबॉल और तैराकी जैसी अलग अलग गतिविधियों के लिए बाहर ले जाती हैं. रेंटल पेरेंट्स का मासिक वेतन लगभग 10 हजार युआन से 30 हजार युआन लगभग 1 लाख 17 हजार रुपये से 3 लाख 51 हजार तक होता है.
यह भी पढ़ें: शरीर के 99.9% हिस्से में बनवा लिए टैटू, जीभ के भी किए दो हिस्से- महिला ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड