मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) ने रूस में अपने सभी 850 रेस्टोरेंट को अस्थाई रूप बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद मैकडॉनल्ड्स में आखिरी बार खाना खाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है. गोल्डन आर्चेस की बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर लोगों ने ऐसी भीड़ लगा दी है देखकर ये विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. इस भीड़ को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.


ऑनलाइन बर्गर बेचने वाले ऐप व वेबसाइट्स पर तो ऐसी लूट मची थी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. एक बर्गर के लिए लोग ज्यादा-ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हो रहे हैं. आप सोच सकते होंगे कि लोगों के अंदर कितना क्रेज है कि एक बर्गर के लिए लाखों रु देने को तैयार हैं. तस्वीरों में दिखाया गया है कि तीन या चार बर्गर 26,000 रुपये (या 40,000 रूबल) में बिक रहे हैं. बिना नाम वाले चीजों के दो सीलबंद बैग की कीमत 33,400 रुपये (या 50,000 रूबल) से अधिक है. कोका कोला का एक ऑर्डर लगभग 1,000 रुपये (या 1,500 रूबल) में बेचा जा रहा है.






मैकडॉनल्ड्स दुनिया की प्रमुख फूड एंड ड्रिंक्स कंपनियों में से एक हैं. मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने रेस्टॉरेंट को बंद करने की घोषणा की थी. रूस का हमला यूक्रेन पर लगातार जारी है. हर तरफ रूस की आलोचना हो रही है. मैकडॉनल्ड्स ने भी रूस के इस कदम की आलोचना की थी. मैकडी के रेस्टॉरेंट बंद करने की घोषणा के बाद रूस के लोगों ने आखिरी बाइट के लिए भीड़ लगा दी. 


ये भी पढ़ें -


जंगल में भालू के साथ वर्कआउट करते दिखे दो शख्स, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग


ढेर सारा पानी पीने के बाद भी प्यासी रह गई बिल्ली, दिल जीत रही मासूम हरकत