Kashmir Leopard Killed Video Viral: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से पशु क्रूरता का एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग तेंदुए के साथ अपमानजनक व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. लोगों ने तेंदुए को पहले तो पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. फिर कार के ऊपर बैठाकर उसके साथ खिलौने की तरह खेलने लग गए. इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोग खुशी से चीखते-चिल्लाते भी नजर आए. अनंतनाग से इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पशु क्रूरता की खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं. लोग इस कृत्य की जमकर निंदा कर रहे हैं. 


तेंदुए की पीट-पीटकर हत्या


दरअसल जिस तेंदुए की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, उसने इसी महीने जिले में घूम रहे एक दो साल के मासूम बच्चे को मार डाला था. बच्चे की मौत के बाद से ही लोगों का गुस्सा तेंदुए के खिलाफ भड़का हुआ था. उनमें तेंदुए को लेकर दहशत थी कि कहीं ये अब किसी और को अपना निशाना न बना ले. काफी दिनों से इस आदमखोर तेंदुए की तलाश हो रही थी. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को लोगों ने एक बार फिर तेंदुए को इलाके में घूमता पाया. जिसके बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे उसपर हमला बोला दिया. 



वायरल हुआ वीडियो


कई लोगों ने एक साथ मिलकर तेंदुए पर लाठी-डंडों की बरसात की, जिसकी वजह से वो लहूलुहान हो गया. तेंदुए इतनी बुरी तरह से घायल हो गया था कि उसने दम तोड़ दिया. हालांकि लोग फिर भी नहीं रुके. उन्होंने तेंदुए को एक कार के ऊपर रखकर उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया और उसकी मौत का जश्न मनाया. इस घटना एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स भडक गए हैं और पशुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'इन लोगों को अरेस्ट किया जाना चाहिए'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जिंदगी भी तुम्हारे साथ ऐसे ही पेश आए, जैसे तुम उस जानवर के साथ आए हो'. 


ये भी पढ़ें: जिंदगी भर फ्री में खा सकते हैं 'Subway' का सैंडविच, बस माननी होगी ये जरूरी शर्त