डायमंड सिटी सूरत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़क पर बिखरे डायमंड को लूटते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो महिधरपुरा और वराछा इलाके का है, जहां डायमंड की मार्केट लगती है. यहां लोग फूटपाथ पर बैठकर डायमंड बेचते हैं और चलते-फिरते लोग उन्हें खरीदते हैं. दरअसल हुआ कुछ यूं कि लोगों को यह जानकारी मिली कि डायमंड मार्केट में सड़क पर डायमंड बिखरे हुए हैं. बस ये खबर सुनने के बाद डायमंड लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई.


क्या दुकानदार और क्या आम जनता, हर कोई अपना काम धंधा छोड़कर बस जल्दी-जल्दी डायमंड लूटने में लग गया. देखते ही देखते मार्केट में भीड़ लग गई. लोग जल्दी-जल्दी मुट्ठी भर-भरकर डायमंड लूटने लगे. क्या बच्चे, क्या महिला और क्या पुरुष, हर कोई डायमंड लूटकर मालामाल बनने का ख्वाब देख रहा था. जबकि कुछ लोग किनारे खड़े होकर बस इस घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे. 


डायमंड लूटने के लिए जुटी भीड़


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्केट में डायमंड लूटने वालों की किस कदर भीड़ लग गई है. हर कोई बैठकर ज्यादा से ज्यादा डायमंड अपने कब्जे में करने की कोशिश कर रहा है. डायमंड लूटने का यह सिलसिला काफी समय तक चला. कुछ लोगों के हाथ खूब सारे डायमंड लगे तो कुछ लोगों के हाथ एक भी डायमंड न आया. जिन लोगों के हिस्से में बंपर डायमंड आए, वह यह सोचकर खुश हो रहे थे कि अब उनकी किस्मत चमक जाएगी. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके साथ आगे क्या होने वाला है. 



सच्चाई जानकर लोगों के उड़े होश


जब बीने गए डायमंड को चेक किया गया कि यह असली हैं या नकली, तो सभी के होश उड़ गए. जांच में यह बात सामने आई कि जिन डायमंड्स को असली समझकर लूटा गया था, वह तो अमेरिकन डायमंड हैं. जी हां अमेरिकन डायमंड, जिसकी कीमत असली डायमंड से बहुत ज्यादा कम होती है. इन्हें किलो के भाव बेचा जाता है. असली हीरे के सामने इनकी कोई वैल्यू नहीं होती. जब डायमंड लूटने वालों को इस सच्चाई के बारे में पता चला तो कुछ देर के लिए उनकी जिंदगी से तो जैसे सारे रंग ही गायब हो गए. सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: 5 माह के बच्चे को लेकर टैक्सी के लिए भटक रहा था पिता, तभी मदद के लिए आई पुलिस, ये VIDEO जीत रहा लोगों का दिल