Viral Photo: गाय के पेट को बना दिया प्रोजेक्टर, लोग बोले- 'बस करो भगवान, अब और नहीं झेल सकते'
साल 2020 सभी के लिए इतना बुरा रहा था कि इसमें होने वाली हर घटना को लोग भगवान का आखिरी इशारा मान कर चलने लगे. ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप भी यही कहोगे कि बस भगवान अब और कुछ बुरा मत दिखाना.
![Viral Photo: गाय के पेट को बना दिया प्रोजेक्टर, लोग बोले- 'बस करो भगवान, अब और नहीं झेल सकते' People made projectors on cow's stomach Viral Photo: गाय के पेट को बना दिया प्रोजेक्टर, लोग बोले- 'बस करो भगवान, अब और नहीं झेल सकते'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04185353/825f8461-0d9d-473d-8073-59222bc963cc_207497_730x419.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर कई बार अजब-गजब तस्वीरें देखने को मिलती है. ये तस्वीरें ना सिर्फ वायरल हो जाती है बल्कि लोग भी इनपर अजीबोगरीब प्रतिक्रिया देते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर को देखकर लोगों ने यहां तक कह दिया कि 'बस करो भगवान, अब और नहीं झेल सकते'
गाय के पेट को बनाया प्रोजेक्टर
दरअसल इस तस्वीर में गाय को वीडियो स्क्रीन बनाकर फिल्म देखी जा रही है. तस्वीर किसी अफ्रीकन देश की लग रही है. कुछ लोग ओपन थिएटर की तर्ज पर प्रोजेक्टर पर फिल्म देख रहे हैं लेकिन अहम बात ये कि प्रोजेक्टर वॉल या फिर पर्दे के इस्तेमाल की बजाय सामने गाय खड़ी करके उसके पेट पर फिल्म चलाई जा रही है. और प्रोजेक्टर के सामने बैठे लोग बड़े आनंद से फिल्म का लुत्फ ले रहे हैं.
फ़िल्म की दीवानगी और देसी जुगाड़ की पराकाष्ठा है! 😂 भगवान 2020 जल्द खत्म कर दो अब... 😅#JustForLaugh. PC - Social Media (Location - Unknown. May be Africa) pic.twitter.com/o43py4kpeM
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 24, 2020
लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
फिल्म देखने के लिए किए गए इस अजब जुगाड़ को देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं बल्कि रोचक कमेंट्स भी कर रहे हैं. हालांकि अभी तक तस्वीर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. तस्वीर कहां की है और कब ली गई है इसका पता नहीं चला है लेकिन ये तस्वीर लोगों को खूब गुदगुदा रही है. लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करके अपनी राय लिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: इज़राइल में वैक्सीन लगवा रहा था जादूगर, बैठे-बैठे देखते ही देखते मोड़ दी चम्मच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)