होली का पर्व 14 और 15 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. गुलालों की खुश्बू और मथुरा की लठमार होली से लेकर बड़े बड़े सितारों की होली ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन होली के इस रंगीन सिक्के का दूसरा पहलू तो शायद आपने देखा भी नहीं है. इसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़कर बैठ जाएंगे. जी हां, कुछ लोगों ने इस रंगों के त्यौहार को ग्रीस और ऑयल का त्यौहार बना डाला. जिसके बाद मानों यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई.


होली पर सिल्वर आर्मी और ग्रीस मैन ने खींचा लोगों का ध्यान


रंगों के त्योहार होली की मस्ती कभी-कभी हद से ज्यादा भी चली जाती है. सोशल मीडिया पर इस बार होली के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग रंगों से ज्यादा ग्रीस, तेल और पक्के रंग में लथपथ नजर आ रहे हैं. इन वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो यह कोई होली का जश्न नहीं, बल्कि कुश्ती का अखाड़ा हो. जी हां, कहीं सिल्वर आर्मी तो कहीं ग्रीस मैन होली पर रंगों के नाम पर खुद ही के साथ ज्यादती करते दिखाई दे रहे हैं. होली के दिन पूरे देश में गुलाल उड़ाया जा रहा था तो वहीं ये लोग पक्के रंगों और ग्रीस के साथ होली खेल रहे थे. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.






पक्के रंग और ऑयल से भीगे हुए लोग


हर साल होली पर कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने सबको चौंका दिया है. कुछ जगहों पर लोगों ने रंगों की जगह ग्रीस, ऑयल और पक्के रंगों से होली खेली. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग ग्रीस से इतने लथपथ हैं कि एक दूसरे को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, पक्के रंगों से सने कुछ लोग ऐसे दिख रहे हैं जैसे वे किसी युद्ध के मैदान से लौटे हों. वायरल वीडियो में सिल्वर आर्मी दिखाई दे रही है जो सिल्वर और पक्के रंग से इस कदर लथपथ है कि लोग उन्हें दूसरे ग्रह से आए लोग समझ रहे हैं.






यूजर्स ने लिए मजे


होली के इन वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग इसे बेमिसाल होली मस्ती बता रहे हैं, तो कुछ इसे हद से बाहर जाना मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह होली है या WWE का रेसलिंग मैच? तो वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, ये लोग होली खेल रहे हैं या अखाड़े में दंगल कर रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा...सिल्वर पर्ल्स लग रहे हैं ये लौंडे. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.


यह भी पढ़ें: लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स ही क्यों...? बरसाने होली खेलने पहुंचे एक्टर ने शेयर किया वीडियो; महिलाओं के साथ गंदी हरकत देख यूजर्स का फूटा गुस्सा