Trending News: सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में कई ऐसे वीडियो तेजी से सामने आए हैं, जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही. गर्मी के बढ़ने के साथ ही हर किसी को इससे निजात पाने के लिए अपने शरीर को ठंडा रखते देखा जा रहा है. इस दौरान कई लोग तालाब और स्विमिंग पुल में नहाते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स ठहाके मारकर हंसने को मजबूर हो गए हैं.
वायरल वीडियो में कुछ लोग स्विमिंग पुल में नहाते और गर्मी से राहत पाते देखे जा रहे हैं. इसी दौरान वहां कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होती और पानी में नहा रहे लोग तेजी से बाहर निकल कर भागने लगते हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बड़ी सी छिपकली भी गर्मी से निजात पाने के लिए खुद को ठंडा रखने के लिए पानी में छलांग मार देती है.
यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक छिपकली के स्विमिंग पुल में आने के बाद हर कोई उससे डरकर बाहर भागते दिख रहा है. वहीं छिपकली तेजी से पानी को तैरकर पार करते हुए स्विमिंग पुल के दूसरी ओर पहुंच जाती है. इस दौरान वह किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाती है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कहा जा रहा है कि शायद छिपकली कुछ नए दोस्त बनाना चाहती थी. खबर लिखे जाने तक 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे. 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है, वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स अपने फनी रिएक्सन वीडियो पर देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: अजगर के साथ खेल रहा था लड़का, अचानक बिगड़ा उसका मूड, फिर जो हुआ देखें वायरल वीडियो में