Funny Meme on Cold wave: उत्तर भारत में ठंंड बढ़ गई है. ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान भी काफी नीचे आ गया है. कुछ इलाकों में तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से भी नीचे दर्ज हुआ है. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने ठंड बढ़ने को लेकर इंटरनेट पर शर्दियों के फैशन और शर्दियों की पॉपुलर डिश जैसे 'गाजर का हलवा' की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं कुछ लोगों ने ठंड के चलते दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों के मीम भी शेयर किए हैं. जो लोगों को काफी हंसा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने #coldwave का इस्तेमाल करके नहाने से लेकर रजाई से बाहर जाने तक की सभी परेशानियों के मीम शेयर किए हैं.
#coldwave बन गया ट्रेंड
बढ़ी ठंड को लेकर मीम के शेयर होना शुरू होने के बाद से #coldwave एक ट्रेंड बन गया है. अब लोग इसे फॉलो कर रहे हैं. साथ ही ठंड से रोजमर्रा में होने वाली परेशानियों को दिखाने के लिए ट्रेंड का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. वहीं इन मीम को देखने वाले लोगों को काफी आनंद आ रहा है. उनकी हंसी नहीं रुक रही है.
फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे पहुंचा तापमान
सोशल मीडिया यूजर्स इन मीम को काफी पसंद कर रहे हैं. देश के कुछ इलाकों में ठंड अपना भयंकर कहर बरपा रही है. राजस्थान के चूरू और फतेहपुर में तो पारा लुढ़कर फ्रीजिंग प्वाइंट से भी नीचे पहुंच गया है. दिल्ली में भी ठंडी हवा चल रही है. लोगों को शीतलहर का अनुभव हो रहा है. वहीं आईएमडी ने उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा जैसे स्टेट्स को येलो अलर्ट जारी कर दिया है. तटीय इलाके जैसे महाराष्ट्र में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. नागपुर में तो तापमान काफी गिरा हुआ दर्ज हुआ है.